इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर पुलिस ने चेन स्नेचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का किया पर्दाफाश

  • शहर के शातिर चैन लुटेरे दोस्तों का गिरोह पुलिस की गिरफ्त में।
  • आरोपियों के कब्जे सें लूटी हुई सोने की दो चेन, चोरी की FZ मोटर साइकिल व चोरी करने के औजार कुल कीमती 3,60,000/- रुपए का सामान बरामद ।
  • आरोपियों ने विजय नगर, तिलक नगर क्षेत्रों में हुई तीन लूट और अन्नापूर्णा क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना स्वीकार की है ।
  • आरोपी सुनसान रास्तों पर राहगीरों व महिलाओ को बनाते थे निशाना ।
  • अपने व गर्ल फ्रैंड के महंगे शौक पूरा करने के लिये देते थे वारदात को अंजाम।

इंदौर (Indore)। शहर में चोरी, लूट, डकैती जैसे गम्भीर अपराध घटित करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-02 अभिषेक आनंद एवं अति पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 02 अमरेन्द्र सिंह एवं सहा पुलिस आयुक्त महोदय खजराना कुंदन मंडलोई के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाकर थाना कनाडिया पुलिस ने मुखबीर सूचना पर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दिनांक 26.082023 को कॉम्बिंग गश्त में संदिग्धों की चैकिंग की कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम कनाडिया को मुखबीर से सूचना मिली कि शिवमंदिर के पीछे भूरी टेकरी पर खजराना थाना क्षेत्र का अपराधी अभिषेक शर्मा अपने साथियो के साथ चोरी की योजना बना रहा है। उसे यदि तत्काल पकड़ा जाता है सफलता मिल सकती अन्यथा वह अपनी टोली के साथ क्षेत्र मे कोई चोरी या लूट की कोई बड़ी बारदात कर सकता है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति अभिषेक शर्मा , अपने दो अन्य साथियो के साथ हाथ मे औजार लिए शिवमंदिर के पीछे चोरी व लूट करने की वारदात के लिए अपने दो साथियो की टोली को मानवता नगर के किसी सुने मकान की जानकारी देकर मोटर सायकल से वारदात करने के लिए जाने की योजना बनाते पकड़ा गया।

पकडे गये व्यक्तयों से उनका पृथक-पृथक नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम- 1. अभिषेक शर्मा नि. खजराना गणेश मंदिर पुलिस चौकी पास इंदौर, 2.नीलेश मस्करा नि. शिवनगर थाना सिमरोल इंदौर, 3. शुभम साहू साहू नि. शीतलनगर किला मैदान रोड बाणगंगा इंदौर का बताया। तीनो से विस्तृत पूछताछ करने पर चोरी/लूट की वारदात की योजना बनाना स्वीकार किया और इसके लिये थाना अन्नापूर्णा थाना क्षेत्र से चोरी की हुई मेटेलिक ब्लैक मोटरसायकल क्रमांक MP09//N/0499 का उपयोग करना बताया।


आरोपियों के कब्जे से एक लोहे की टामी व दो लूट की सोने की चैन, एक पेचकस व घटना में प्रयुक्त होने वाली एक यामाहा FZ मेटेलिक ब्लैक कलर मोटरसायकल क्रमांक MP09//N/0499 कुल किमती करीब 3,60,000/- रूपये का बरामद किया गया है। जिस पर से थाना कनाडिया पर अपराध धारा 401 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपीयो से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने थाना तिलकनगर क्षेत्र से दो अलग-अलग चैन स्नैचिंग की घटनाएँ क्रमशः

1. दिनांक 08/07/2023 को थाना तिलकनगर पर फरियादिया रजनीश पति रामचन्द्र निवासी 131 शर्मा एनक्लेव तिलक नगर ने अपने साथ वंदना नगर में हुई चैन स्नैचिंग की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना तिलक नगर पर अपराध क्रमांक 302/23 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध है।

2. दिनांक 14/08/2023 को थाना तिलकनगर पर फरियादिया पर्मिला जैन पति राजेन्द्र कुमार जैन निवासी आनंदवन स्कीम नंबर 140 इंदौर ने अपने साथ स्कीम नंबर 140 में हुई चैन स्नैचिंग की घटना की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना तिलक नगर पर अपराध क्रमांक 358/23 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध है तथा

3. दिनांक 16/07/2023 को थाना विजनगर पर फरियादिया पूर्वा काशिव पति शरज काशिव निवासी सुंदर नगर सुखलिया इंदौर ने ने अपने साथ अपोलो प्रिमियम बिल्डींग के पास विजय नगर में हुई चैन स्नैचिंग की घटना की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना विजय नगर तिलक नगर पर अपराध क्रमांक 693/23 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध है, ये तीनों घटना करना स्वीकार किया है। आरोपीयो ने जिस मोटर साइकिल से शहर में लूट की घटनाए की है उस मोटर साइकिल की चोरी कि रिपोर्ट दिनांक 25/05/2023 को थाना अन्नापूर्णा पर फरियादी सुयश बागोरी पिता दिनेश बागोरा निवासी सुदामा नगर ने गौपुर चौराहे से हुई अपनी FZ मोटर चोरी की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना अन्नापूर्णा पर अपराध क्रमांक 273/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध है ।

आरोपी आदतन अपराधीक प्रवृत्ति के हैं जिनमें से आरोपी अभिषेक शर्मा पर थाना माकडौन जिला उज्जैन में हत्या का मामला पंजीबद्ध है तथा आरोपी निलेश मसकरा के ऊपर इंदौर के अलग-अलग थानो पर लूट मारपीट, चोरी, के कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों से शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओ के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

आरोपीयो से थाना विजय नगर व थाना तिलक नगर के दो अलग-अलग मामलों में लूटी हुए दो सोने के मंगलसूत्र बरामद किये जा चुके है तथा थाना तिलक नगर के एक अन्य मामले में आरोपीयो का पी०आर० लिया जाकर शेष मश्रुका शीघ्र बरामद किया जायेगा। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं,जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कनाडिया निरीक्षक के.पी.यादव, उनि योगेश गरासिया, उनि अनिल गौतम, उनि नरेंद्र चौहान, सउनि आनंद कुमार, प्रआर. 838 योगेश झोपड़े, प्र.आर. 1895 नीरज गुर्जर, प्रआर अनिल ओझा, आर. 1196 जंगजीत जाट, आर. 1358 अमित भदौरिया, आर. 3588 मनोज पटेल, म.आर. लक्ष्मीराजा व सायबर प्रभारी उनि रितिज यादव और उनकी टीम की प्रमुख भूमिका रही। उक्त सरहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी जोन 1 द्वारा 10 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Share:

Next Post

SBI ने लॉन्च की ये खास सुविधा, अब पासबुक नहीं सिर्फ आधार कार्ड से होगा काम

Sat Aug 26 , 2023
मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को ग्राहकों के लिए आधार के जरिये सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (social security schemes) में पंजीकरण की सुविधा पेश (Registration facility introduced) की. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा (SBI chairman Dinesh Khara) ने नई सुविधा पेश करते हुए कहा कि इसका लक्ष्य विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (Various Social Security […]