इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बंदूक और पिस्टल के साथ बदमाश गिरफ्तार


इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने सदर बाजार क्षेत्र से कल रात एक बदमाश को गिरफ्तार (Arrest) किया। उसके पास से एक बंदूक और एक पिस्टल (Pistol) मिली है। उससे पूछताछ की जा रही है। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश इमली बाजार में घूम रहा है। उसके हाथ में 12 बोर की बंदूक है और वह लोगों को धमका रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच और सदर बाजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। उसका नाम कुणाल शर्मा निवासी ब्रह्मबाग कॉलोनी है। पुलिस ने मौके पर उसकी तलाशी ली तो कमर में एक पिस्टल भी रखी मिली। पुलिस ने बंदूूक और पिस्टल जब्त कर आरोपी के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। बताते हैं कि उससे पुलिस ने लाइसेंस के बारे में पूछा तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी जुटा रही है। वहीं पता लगाया जा रहा है कि वह बंदूक और पिस्टल लेकर कहां जा रहा था।

Share:

Next Post

इंदौर RTO ने वसूले 865 करोड़, टारगेट से 66 करोड़ कम

Thu Apr 4 , 2024
वित्तिय वर्ष 2023-24 में राजस्व वसूली में टारगेट से पिछड़ा… लेकिन पिछले साल से आगे रहा इंदौर आरटीओ इंदौर। वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति 31 मार्च 2024 को हुई। अब सभी विभाग अपने राजस्व का हिसाब-किताब तैयार कर रहे हैं। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर की बात करें तो इसे 931 करोड़ का टारगेट मिला था, […]