इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

इंदौर: अरविंद बागड़ी की नियुक्ति पर विरोध, कांग्रेस नेताओं ने कमलनाथ से कहा- फैसला बदल दो

इंदौर। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष (congress president) पद पर अरविंद बागड़ी (Arvind Bagdi) की नियुक्ति को लेकर इंदौर के कुछ नेताओं ने विरोध किया है। इनमें अध्यक्ष पद (presidency) के दावेदार शामिल हैै। वे सोमवार को भोपाल (Bhopal) पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) से मिलकर फैसला बदलने की मांग की। नेताओं ने कहा कि बागड़ी के बजाय गोलू अग्निहोत्री (Golu Agnihotri) को नगर अध्यक्ष बनाया जाए।

बागड़ी पर आरोप लगाते हुए नेताओं ने कहा कि वे फूल छाप कांग्रेसी है। पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के साथ वे रहते हैं। जमीनों के विवाद में भी उनका नाम आ चुका हैै। कमलनाथ से मिलने वालों में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, शैलेश गर्ग, अनवर कादरी,अयाज बेग,अनवर दस्तक, दीपू यादव,राजू भदौरिया सहित अन्य नेता शामिल थे। उधर गांधी भवन के नीचे सोमवार शाम को कुछ कार्यकर्ताअेां ने बागड़ी का पुतला भी जलाया। मंगलवार सुबह भी 20 से ज्यादा वाहनों से कुछ नेता भोपाल रवाना होंगे और बागडी को अध्यक्ष बनाए जाने के फैैसले का विरोध दर्ज कराएंगे।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार रात को सूची जारी की। सूची में अरविंद बागड़ी का नाम देख नगर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे गोलू अग्निहोत्री ने अन्य नेताओं के साथ एक होटल में बैठक ली और सोमवार सुबह भोपाल जाने का फैसला लिया। कमलनाथ ने इंदौर के नेताओं को दोपहर में मिलने का समय दिया था। मुलाकात के दौरान शैलष गर्ग ने कमल नाथ से कहा कि बागड़ी को छोड़कर किसी भी अन्य नेता को नगर अध्यक्ष बना दें। किसी को कोई आपत्ति नहीं रहेगी लेकिन बागड़ी के नाम पर कोई भी राजी नहीं है। इंदौर के नेता प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल से भी मिले।आपको बता दें कि सोमवार को प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों की सूची घोषित की गई थी। इसमें इंदौर नगर अध्यक्ष पद के लिए अरविंद बागड़ी और जिला अध्यक्ष पद के लिए सदाशिव यादव का नाम है।

कमलनाथ से मिले नेताओं ने कहा कि हमारी बातों से नाथ सहमत नजर आए और इंदौर को लेकर लिया गया नगर अध्यक्ष पद का फैसला होल्ड पर भी रखा जा सकता है। बागड़ी का विरोध लगातार जारी रहेगा। विरोध को लेकर बागड़ी ने कहा कि मैं कल कांग्रेस में अाया अौर अाज अध्यक्ष बन गया। इस तरह की तो कोई बात नहीं हैै। 34 साल से कांग्रेस का काम कर रहा हुं। पहले वार्ड अध्यक्ष बना, फिर आगे बढ़ा। हमेशा पार्टी का काम किया है।

Share:

Next Post

सुनील शेट्टी के दामाद बने KL राहुल, अथिया के साथ रचाई शादी

Mon Jan 23 , 2023
मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर क्रिकेट इंडस्ट्री (cricket industry) तक हर कोई अथिया और केएल राहुल (Athiya and KL Rahul) की शादी का इंतजार कर रहा था. पर अब फैंस का इंतज़ार आज खत्म हो गया है. सोमवार 23 जनवरी को बॉलीवुड और क्रिकेट जगत (Bollywood and cricket world) के दो सितारों की एक और […]