प्राधिकरण आनंद-1 की तर्ज पर एक और लक्झरी बिल्डिंग बनाएगा, कनाडिय़ा रोड के नए फ्लायओवर की तैयारी अंतिम चरण में
इन्दौर। प्राधिकरण (IDA) द्वारा लवकुश चौराहे (Lavkush Crossroads) पर एक फ्लायओवर (flyover) तो बना ही दिया है, जिस पर से यातायात शुरू भी हो गया। उसके अलावा एक अन्य डबल डेकर (double decker) ब्रिज भी निर्मित किया जा चुका है, जिसमें 60 से 65 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है और वर्ष अंत तक इसे पूर्ण कर लेने का दावा भी किया है, वहीं अब एक दूसरा डबल डेकर फ्लायओवर कनाडिय़ा रोड पर भी बनाया जा रहा है, जिसकी ड्राइंग, डिजाइन तैयार करने के साथ टेंडर प्रक्रिया भी कर दी गई और लगभग 165 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान लगाया गया है, वहीं योजना 136 आनंद-1 की तर्ज पर एक लक्झरी हाईराइज बिल्डिंग भी लगभग 125 करोड़ रुपए की लागत से बनवाई जाएगी।
प्राधिकरण ने शहर के विभिन्न चौराहों पर प्रस्तावित फ्लायओवरों के निर्माण के लिए भी फिजिबिलिटी सर्वे करवाया है और अब उसके आधार पर जिन चौराहों पर वाहनों का आवागमन अधिक है, वहां पर यह नए फ्लायओवर बनवाए जाएंगे, वहीं भौंरासला में लवकुश चौराहे पर प्राधिकरण दो फ्लायओवर बना रहा है, जिसमें से एक फ्लायओवर फोरलेन वाला तो यातायात के लिए चालू भी कर दिया है, जबकि दूसरे डबल डेकर फ्लायओवर का काम इन दिनों तेज गति से चल रहा है। लगभग 175 करोड़ की लागत इस डबल डेकर ब्रिज की आएगी और अभी 6 से 7 माह का समय इसके निर्माण को पूर्ण होने में लगेगा वहीं दूसरी तरफ प्राधिकरण ने कनाडिय़ा रोड पर डबल डेकर ब्रिज की प्लानिंग की है। इसकी जानकारी पिछले दिनों सबसे पहले अग्निबाण ने ही प्रकाशित की थी और फिर प्राधिकरण बोर्ड ने भी उसकी मंूजरी दे दी। प्राधिकरण का दावा है कि अगले साल के अंत तक इस डबल डेकर ब्रिज की सौगात भी इन्दौर को दी जा सकती है। लगभग 175 करोड़ की लागत इस पर आएगी और यह डबल डेकर कनाडि़य़ा रोड पर मौर्या हिल्स के पास से शुरू होकर कनाडिय़ा थाने के आगे तक निर्मित किया जाएगा। इस क्षेत्र में प्राधिकरण की दो टीपीएस योजनाएं 5 और 9 भी अमल में लाई जा रही है। दूसरी तरफ प्राधिकरण ने अपनी योजना 140 में आनंद-1 नाम से दो बहुमंजिला इमारतें बनाई है, जिसमें लक्झरी फ्लैटों का निर्माण किया है और इन फ्लैटों का विक्रय भी पूरी तरह से प्राधिकरण पूर्व में ही कर चुका है और अब इसी तर्ज पर योजना 136 में 90 लक्झरी फ्लैटों की हाईराइज बिल्डिंग, जो कि 16 मंजिला होगी, उसका निर्माण करेगा। ग्रीन कांसेप्ट पर यह बिल्डिंग निर्मित की जाएगी, जिसमें 3, 4 और 5 बेडरूम के बड़े आकार के फ्लैट रहेंगे। ग्राउंड और फस्र्ट फ्लोर पर व्यावसायिक उपयोग के लिए शोरूम, दुकानें और आफिस निर्मित होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved