इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विधानसभा सत्र से फ्री होते ही इंदौर अध्यक्ष का फैसला

कांग्रेस के बड़े नेता इंदौर के मामले में लंबी खेंच के मूड में नहीं
इन्दौर।   इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष (Indore City Congress President) का फैसला जल्द होने वाला है। कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता अब इसे लंबा खींचने के मूड में नहीं है, क्योंकि चुनाव (Election) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बजट सत्र समाप्त होते ही कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) इस मामले में फैसला लेंगे। खंडवा अध्यक्ष का फैसला भी इसी के साथ हो जाएगा।


इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष (Indore City Congress President)  का पद खाली हुए 37 दिन हो गए हैं। तब से ही कांग्रेस (Congress) की गतिविधियां ठप-सी पड़ी हुई हैं। चूंकि ये चुनावी साल है और इंदौर जैसे शहर में अध्यक्ष का फैसला न होना कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर ही सवाल खड़ा कर रहा है। पिछले सप्ताह रायपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद अब बजट सत्र में विधायक और खुद कमलनाथ (Kamal Nath)  व्यस्त हैं, इसलिए अब इसका फैसला सत्र समाप्त होने के बाद ही हो सकता है। प्रदेश के सूत्रों का कहना है कि इंदौर के मामले में बड़े नेता भी जल्द ही निर्णय लेना चाह रहे हैं, लेकिन सर्वसम्मति नहीं बनने के कारण मामला अटकता नजर आ रहा है। होल्ड किए गए अरविन्द बागड़ी को रोकने के लिए गोलू अग्रिहोत्री पूरी ताकत लगा रहे हैं और दिल्ली तक लॉबिंग कर आए हैं। वे लगातार भोपाल के नेताओं के संपर्क में भी हंै। बाकलीवाल भी कमलनाथ के संपर्क में हैं। तीनों में से कौन शहर अध्यक्ष बनेगा, इसको लेकर जैसे ही सर्वसम्मति होगी, वैसे ही नाम की घोषणा हो जाएगी। बजट सत्र समाप्त होने के बाद कमलनाथ वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक भी करने वाले हैं, जिसमें इंदौर और खंडवा के अध्यक्ष का फैसला होने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही अनुशासनहीनता का आरोप झेल रहे पूर्व शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और उनके 8 समर्थकों पर भी इसी महीने फैसला ले लिया जाएगा। हालांकि समर्थक अपने आपको कांग्रेस (Congress) का जवाबदार कार्यकर्ता बताने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

Share:

Next Post

जल्दी ही पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी 200 वंदे भारत ट्रेन! इन कंपनियों ने लगाई सबसे कम बोली

Thu Mar 2 , 2023
नई दिल्ली। भारत में जल्दी ही 200 नई वंदे भारत ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आने वाली हैं। रेलवे ने इनके विनिर्माण और रखरखाव के लिए बोली पूरी कर ली है। सूत्रों ने बताया कि 200 वंदे भारत ट्रेनों के लिए लगाई गई बोली में रूस और भारत की सीजेएससी ट्रांसमाशहोल्डिंग एंड रेल विकास निगम […]