इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : बैंक मैनेजर भी करोड़पति निकला

करोड़ों की संपत्ति, 20 लाख नकद मिले
इंदौर।  इंदौर लोकायुक्त (Indore Lokayukta) की टीम ने आज सुबह झाबुआ (Jhabua) के अंतर्गत केंद्रीय जिला सहकारी बैंक मर्यादित (Central District Co-operative Bank Limited) के प्रबंधक के घर और अन्य ठिकानों पर छापामार कार्रवाई (Guerrilla Action) करते हुए करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति ( Property) का पता लगाया है। वहीं घर से 20 लाख रुपए नकदी (Cash) जब्त भी किए हैं। इसके अलावा घर से 2 कारें, आधा दर्जन दोपहिया वाहन और जमीन (Land) संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं।


इंदौर लोकायुक्त एसपी एसएस सर्राफ ( Indore Lokayukta SP SS Sarraf) ने बताया कि लंबे समय से शिकायत (Complaint) मिल रही थी कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित देवझिरी (Devjhiri) के प्रबंधक भारत हाड़ा (Bharat Hada) द्वारा करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति अर्जित की गई है। उसके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की गोपनीय शिकायत भी लोकायुक्त तक पहुंची थी। आज इंदौर से लोकायुक्त टीम सुबह 5 बजे बैंक प्रबंधक के घर पहुंची। जिस वक्त छापा मारा गया पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। जब उन्हें उठाया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल (Lokayukta DSP Praveen Singh Baghel) ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान बैंक खातों की डायरियां, एलआईसी पालिसी, जमीन संबंधित दस्तावेज के साथ ही घर के लॉकर से 20 लाख रुपए नकदी बरामद हुए हैं। इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि घर से आल्टो और स्कार्पियो कार के अलावा आधा दर्जन दोपहिया वाहन भी मिले हैं। लोकायुक्त की टीम ने झाबुआ, मेघनगर, मालतोड़ी और रतलाम ( Ratlam) में भी छापामार कार्रवाई की है। इन स्थानों पर हाड़ा के आलीशान मकान (luxurious houses) भी मिले हैं। कुछ जमीनों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Share:

Next Post

ये है दुनिया की सबसे महंगी मछली, कीमत इतनी कि आप खरीद सकते हैं बंगला, गाड़ी और भी बहुत कुछ

Thu Sep 16 , 2021
डेस्क: आपने दो तरह की मछलियां देखी होंगी एक तो वो जिन्हें लोग खाते हैं और दूसरी एक्वेरियम में रखी जाने वाली. ऐसे में फिश फूड के शौकीन हों या फिर एक्वेरियम में रखने के, ऐसे कामों के लिए आप ज्यादा से ज्यादा 5-10 हजार खर्च करते होंगे. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि […]