इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर : फार्म हाउस था अय्याशी का अड्डा

  • मौत का राज बरकरार…फार्म हाउस का पर्दाफाश
  • आरटीओ के बाबू का था फार्म हाउस…पार्टियों में आरटीओ कर्मचारी, एजेंट और कुछ अधिकारी होते थे शामिल

इंदौर, वीरेंद्रसिंह सिसौदिया। हतोद-पालिया रोड (Hatod-Paliya Road) पर अवंतिका फार्म हाउस की चौकीदार ललिता (Chowkidar Lalita) पति जितेंद्र की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक, आरटीओ एजेंट सहित मुनीम को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। महिला के पति ने आरटीओ एजेंट पर मारपीट का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि जिस देवेंद्र बनवारिया का यह फार्म हाउस है, वह उज्जैन में आरटीओ का बाबू है। यहां आरटीओ के कर्मचारी और बाबू सहित एजेंट भी पार्टियां करने के लिए अक्सर आते थे और भ्रष्टाचार के पैसों को लुटाते थे। हालांकि महिला की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेगा, लेकिन इस फार्म हाउस का राज खुल चुका है और यहां क्या-क्या होता था, यह चौंकाने वाला है। डीवीआर में ऐसी कई पार्टियों के राज खुलने की उम्मीद है।

ललिता के पति जितेंद्र ने पत्नी की मौत का जिम्मेदार आरटीओ एजेंट जितेंद्र सैनी को बताया है। जितेंद्र का भाई भी इंदौर आरटीओ में आपरेटर है। कल जितेंद्र से भी पुलिस ने पूछताछ की। जितेंद्र पर आरोप है कि वह अक्सर यहां लड़कियों को लेकर पार्टियां करने आता था। घटना वाले दिन भी उसने ऐसी ही पार्टी के दौरान ललिता के साथ मारपीट की। हतोद पुलिस ने बताया कि पति के बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों से पूछताछ हुई। अभी तक तीनों अपने बचाव में यह कह रहे हैं कि ललिता और उसके पति का आपस में विवाद हुआ था। ललिता को पैरालीसेस अटैक आया था। पुलिस ने मौके से डीवीआर जब्त की है। एक्सपर्ट के माध्यम से जानकारी जुटाई जाएगी।


चर्चित रहा बाबू बनवारिया…भय्यू महाराज की कार के नंबर में पहुंच गया उज्जैन
सूत्रों के हवाले से खबर है कि देवेंद्र बनवारिया पहले इंदौर आरटीओ में पोस्टेड था। भय्यू महाराज की एक महंगी कार का ट्रांसफर के मामले में बनवारिया का नाम आने के बाद उसे इंदौर से उज्जैन भेज दिया गया। उज्जैन में उसका खासा जलजला है। दूसरे राज्यों से आने वाली गाडिय़ों के काम में उसकी खासी कमाई होती है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि बनवारिया से जुड़े उज्जैन के एक फार्म हाउस में भी इस तरह की पार्टियां होती हैं, जिसमें आरटीओ के कुछ एजेंट, कर्मचारी और अधिकारी पहुंचते हैं।

काम के बदले में होती हैं पार्टियां
सूत्रों के हवाले से खबर है कि फार्म हाउस में होने वाली पार्टियां काम के बदले होती थीं। मोटी कमाई के साथ पार्टियों में भी पैसे लुटाए जाते हैं। फार्म हाउस में स्विमिंग पूल, शराब, मटन, चिकन सहित अय्याशी के हर साधन मिलते हैं।

लाइसेंस…परमिशन..नौकरों को कम सैलेरी…
मृतका के पति का कहना है कि जिस जितेंद्र सैनी ने मारपीट की है, वह अक्सर अय्याशी करने फार्म हाउस पर जाता रहता था, साथ ही फार्म हाउस में होने वाली शराब पार्टियों को लेकर फार्म हाउस मालिक देवेंद्र बनवारिया पर कई उगलियां उठती हैं। बनवारिया ने जिस फार्म हाउस को किराए पर दिया था, उसमें पी जाने वाली शराब के लिए लिया जाने वाला लाइसेंस वह अभी तक नहीं बता पाया, साथ ही पार्टी की परमिशन के बारे में भी उसकी चुप्पी है। चौकीदार जितेंद्र का कहना है कि उसे और उसकी पत्नी को मात्र चार हजार सैलेरी मिलती थी। यह बात भी लेबर विभाग के नियमों के विरुद्ध है। कहीं न कहीं पूरे मामले में वह भी दोषी है। उधर मृतका ललिता के बारे में पुलिस ने बताया कि जितेंद्र के साथ वह लिवइन में रहती थी। वह बंगाल की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और डीवीआर के फुटेज से आगे की स्थिति पूरे मामले में साफ हो जाएगी।

Share:

Next Post

नवाजुद्दीन की हालत पर Kangana Ranaut को आया रोना, पोस्ट साझा कर एक्टर की पत्नी को लिया आड़े हाथ

Sun Feb 12 , 2023
डेस्क। बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी का झगड़ा सभी के सामने है। दोनों के बीच चल रहा विवाद अब कोर्ट में पहुंच गया है, जिसके बाद नवाजुद्दीन की मां ने उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई। बीते दिन नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने अपने पति का एक वीडियो सोशल […]