इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर: युवक को ऐसी टक्कर मारी कि बाइक समेत दीवार से टकराया, मौके पर ही मौत

इंदौर। रात को एक बाइक (Bike) सवार युवक की अज्ञात वाहन ने जान ले ली। उसे ऐसी टक्कर मारी कि वह बाइक समेत दीवार में जा घुसा। युवक शादीशुदा था। सालभर पहले ही उसकी शादी हुई थी। राखी के त्योहार के चलते उसकी पत्नी (wife) मायके गई हुई थी।

संगम नगर के रहने वाले 21 वर्षीय आकाश पिता महेश शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंचाया गया है। कल रात करीब 9 बजे उसे भागीरथपुरा ब्रिज के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद आकाश बाइक समेत एक दीवार में जा घुसा। टक्कर मारने वाले वाहन चालक की पहचान नहीं हुई है। कुछ प्रत्यक्षदर्शी यह बता रहे हैं कि उसे ट्राले ने टक्कर मारी, जबकि कुछ का कहना है कि उसे किसी बस वाले ने टक्कर मारी थी। फिलहाल टक्कर मारने वाले की पुलिस तलाश कर रही है। उधर यह बात सामने आ रही है कि आकाश पहले बैंक में नौकरी और फिर किसी सीए के यहां नौकरी करता था। बाद में वह रैपिडो बाइक चलाने लगा। कल जिस समय हादसा हुआ, उस समय उसके माता-पिता ओंकारेश्वर (Omkareshwar) गए हुए थे, जबकि उसकी पत्नी राखी मनाने के लिए उसके मायके गई हुई थी।

रोड पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा

रोड पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंद दिया। किशनंगज पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय आकाश पिता राजू राव निवासी ग्राम मदनी हरसूद खंडवा बायपास फोरलेन चौपाटी ब्रिज के नीचे से रोड पार कर रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

Share:

Next Post

शहर में पीलिया और टायफाइड का गदर

Mon Sep 11 , 2023
बारिश में उल्टी, दस्त, बुखार के अलावा इस बार गंभीर बीमारियों के मरीज बढ़ती संख्या से डॉक्टर भी हैरान इंदौर (Indore)। बारिश के मौसम में यूं तो हर साल संक्रामक यानी बैक्टीरिया और वायरस संबंधित बीमारियों का दौर आम बात है, मगर इस बार मौसमी बीमारियों के अलावा टायफाइड और पीलिया की बीमारी ने शहर […]