इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर : 283 करोड़ में बायपास की सर्विस रोड के साथ तीन फ्लाईओवर बनेंगे

  • इंदौर आ रहे गडकरी दे सकते हैं बड़ी सौगात… 34 बड़ी सडक़ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से होगा

इंदौर। केन्द्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister of Road Transport and Highways Nitin Gadkari) कल इंदौर (Indore) आ रहे हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी मौजूद रहेंगे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में आयोजित समारोह से ही 34 सडक़ प्रोजेक्टों (Road Projects) का लोकार्पण (inauguration) और शिलान्यास समारोह ( foundation stone) आयोजित होगा। इसमें इंदौर बायपास (bypass) की सर्विस रोड (service road) को चौड़ा करने के साथ ही एक माह पूर्व लगाई गई स्ट्रीट लाइट (street light) का लोकार्पण भी होना है। 83 करोड़ की लागत सर्विस रोड के निर्माण और 200 करोड़ के तीन ओवरब्रिज की सौगात भी मिल सकती है।

इंदौर बायपास (bypass) का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी (National Highway Authority) ने करवाया और अब सर्विस रोड को चौड़ा करने की कवायद की जा रही है। निगम द्वारा चिन्हित 650 अवैध निर्माणों को नोटिस देने के साथ स्वेच्छा से लोगों ने निर्माण हटाना भी शुरू कर दिए। केन्द्रीय मंत्री गडकरी से सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने चर्चा की और तीन बायपास पर फ्लाईओवर (FLY Over) का प्रस्ताव सौंपा है। 200 करोड़ रुपए के तीन फ्लाईओवर (FLY Over) की सौगात गडकरी दे सकते हैं। एमआर-10, रालामण्डल, भिचोली हब्सी में ये फ्लाईओवर बनना है। वहीं 83 करोड़ का प्रस्ताव नगर निगम ने सर्विस रोड़ चौड़ा करने के लिए बनाया है। यानी 283 करोड़ की घोषणा केन्द्रीय मंत्री से करवाने के प्रयास सांसद लालवानी ने किए हैं। इसके अलावा इंदौर-ब्यावरा फोरलेन (Indore- Biaora Fourlane), जिस पर 897 करोड़ खर्च होंगे। ग्वालियर, झांसी, मोहगांव, खवासा, झांसी (Gwalior, Jhansi), खजुराहो, शुजालपुर, आष्टा व बमिठा-सतना रोड चौड़ीकरण के लोकार्पण के अलावा 7 सुदृढ़ीकरण के कार्य भी होना है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी, इंदौर के अधिकारी मनीष असाटी के मुताबिक 20 शिलान्यास भी इस अवसर पर होंगे, जिनमें बलवाड़ा, धनगांव पर नए पुल और फोर लेन चौड़ीकरण, धनगांव-बोरगांव फोर लेन के अलावा मांचलिया घाट का भी चौड़ीकरण किया जाना है। 16 किलोमीटर घाट को फोरलेन में परिवर्तित करने पर 323 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अभी दो लेन के कारण यातायात जाम होता है और अहमदाबाद जाना आसान हो जाएगा। देवास में भोपाल स्क्वेयर से इंदिरा गांधी स्क्वेयर तक के 155 करोड़ के फ्लाईओवर का भी प्रस्ताव है।

[relpost

कंट्रोल एरिया को लेकर मुख्यमंत्री कर सकते हैं घोषणा
बायपास के कंट्रोल एरिया को लेकर अभी विवाद चल रहा है और जमीन मालिकों ने विरोध भी किया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के मद्देनजर कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने पिछले दिनों कंट्रोल एरिया को साढ़े 22 मीटर सुरक्षित रखने और शेष साढ़े 22 मीटर पर मिश्रित भू-उपयोग के तहत अनुमति देने का प्रस्ताव भोपाल भेजा है। सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक बायपास के सर्विस रोड के चौड़ीकरण के साथ कंट्रोल एरिया के निर्धारण को लेकर भी मुख्यमंत्री इंदौर के कल आयोजित कार्यक्रम में घोषणा कर सकते हैं।

Share:

Next Post

20 सितंबर को है श्राद्ध पूर्णिमा, जानें महत्‍व व पूजा विधि

Wed Sep 15 , 2021
भाद्रपद पूर्णिमा (bhadrapad purnima) को पूर्णिमा श्राद्ध (purnima sharadha) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन से ही पितृ पक्ष (pitru paksha) का आरंभ हो जाता है। हिंदू धर्म में पूर्णिमा श्राद्ध का बड़ा विशेष महत्व है। इस बार 20 सिंतबर को श्राद्व पूर्णिमा है को है। पूर्णिमा के बाद एकादशी, द्वितीया, तृतीया… […]