
लक्ष्मी मेमोरियल से अटल द्वार और सरवटे टू गंगवाल के बचे हिस्से का काम शुरू कराने की तैयारी
इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) के परिषद सम्मेलन के बाद दो सडक़ों (roads) का काम शुरू कराने की तैयारी चल रही है। इनमें लक्ष्मी मेमोरियल (Laxmi Memorial) से अटल द्वार और सरवटे टू गंगवाल के बचे हिस्से का काम शुरू कराया जाएगा। दोनों सडक़ों के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। अफसरों का कहना है कि बाधाएं बाद में हटाई जाएंगी, पहले क्लीयर साइड पर काम शुरू कराया जाएगा।
मास्टर प्लान की 29 सडक़ों के काम शुरू कराने को लेकर नगर निगम को पहले ही शासन से राशि मिल चुकी है और इनमें कई मेजर सडक़ें भी हैं, जहां के काम शुरू होना है, लेेकिन विभिन्न कारणों के चलते मामले उलझन में पड़े हुए हैं। इनमें सुभाष मार्ग की सडक़ से लेकर छावनी की सडक़ों के साथ-साथ बाणगंगा मुख्य मार्ग से पोलोग्राउंड को जोडऩे वाली दो सडक़ों के साथ-साथ कई अन्य सडकें भी शामिल हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक मालवा मिल से पाटनीपुरा पुल के कारण लक्ष्मी मेमोरियल से अटल द्वार की सडक़ को बनाने का मामला रोक दिया गया था, क्योंकि वहां यातायात पूरी तरह बंद था, जिसके कारण यह एक वैकल्पिक मार्ग होने के चलते काम शुरू नहीं कराया गया था। अब परिषद सम्मेलन निपटने के बाद लक्ष्मी मेमोरियल से अटल द्वार को जोडऩे वाली सौ फीट चौड़ी सडक़ का काम शुरू कराया जाएगा। जिन हिस्सों में साइड क्लीयर है, वहां निगम की तैयारी है कि पहले काम शुरू करा दिया जाए और जो बाधाएं हैं, उन्हें बाद में हटाया जाएगा। निगम ने उक्त क्षेत्र में नपती और निशान लगाने की कार्रवाई पहले ही कर दी है। इसके अलावा सरवटे टू गंगवाल की सडक़ के क्लीयर साइड वाले हिस्सों में भी काम शुरू कराए जाने की तैयारी है। इसके लिए अफसर दो दिन पहले दोनों सडक़ों का निरीक्षण कर चुके हैं।