आचंलिक इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर ने पदभार किया ग्रहण

इंदौर। शहर के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता (Rakesh Gupta) ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। वह मकरंद देऊस्कर का स्थान लेंगे। राकेश गुप्ता सुबह कमिश्नर ऑफिस (commissioner office) पहुंचे, उनके साथ पूर्व सीपी मकरंद भी थे। 1999 बैच के आइपीएस (IPS) राकेश गुप्ता वर्ष 2013 में शहर में डीआइजी (DIG) के पद पर भी रह चुके हैं। वह शहर के तीसरे पुलिस आयुक्त हैं।


शहर में बढ़ता नशे का कारोबार और बेतरतीब चलते वाहन बड़ी समस्या है। यह उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है। गुप्ता के मुताबिक, चारों तरफ से खुला होने से शहर में अपराधी आसानी से आकर निकल जाते हैं, विशेषकर वाहन चोर। पुलिस अफसरों की कोई कमी नहीं है और थानों की संख्या कम है। यह पैट्रोलिंग के लिहाज से फायदेमंद है। ऐसे में फील्ड पर कर्मियों की संख्या बढ़ाते हुए क्राइम को कम करने का प्रयास किया जाएगा।

Share:

Next Post

नजरें चुराईं-इग्नोर किया, गठबंधन टूटने के बाद विधानसभा में आसपास दिखे नीतीश और तेजस्वी

Mon Feb 12 , 2024
नई दिल्ली: बिहार के मौसम में तो सर्दी का दौर जारी है लेकिन आज बिहार की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है. नीतीश कुमार के RJD से गठबंधन तोड़ने के बाद विधानसभा में NDA (National Democratic Alliance) गठबंधन को बहुमत साबित करना है. 2 साल सरकार में एक साथ काम करने के दौरान नीतीश और […]