टेक्‍नोलॉजी

Infinix Hot 11S स्‍मार्टफोन से इस दिन उठ सकता है पर्दा, जानें फीचर्स में क्‍या होगा दमदार

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix भारत में ही अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 11S लॉन्च करने वाली है, कंपनी का ये लेटेस्ट फोन 17 सितंबर को उतारा जाएगा। आगामी Infinix Mobile फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए इनफिनिक्स हॉट 10एस का अपग्रेड है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के कुछ खास फीचर्स कंफर्म कर दिए हैं।

Infinix Hot 11S स्‍मार्टफोन फीचर्स
इनफिनिक्स इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात को कंफर्म किया गया है कि आगामी Infinix Phone में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ग्राहकों को MediaTek Helio G88 SoC मिलेगा। याद दिला दें कि इसी चिपसेट का इस्तेमाल हाल ही में लॉन्च हुए Redmi 10 Prime में भी हुआ है।

इस Budget Smartphone के बारे में पता चला है कि 17 सितंबर को लॉन्च के बाद फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हाल ही में इस बात का भी पता चला था कि फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा और इस सेंसर के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन होगा।

ट्वीट में नजर आ रहे फोन के बैक पैनल को देखने से पता चलता है कि रियर पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, उम्मीद है कि फोन में अल्ट्रा-वाइड, मैक्रो और डेप्थ कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल के ठीक पास सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।


Infinix Hot 11S की बैटरी क्षमता के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि फोन में 6000 mAh बैटरी देखने को मिल सकती है, इसके अलावा फोन यूएसबी टाइप-सी के जरिए 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी। फोन के तीन कलर वेरिएंट, पर्पल, ग्रीन और पोलर ब्लैक उतारे जा सकते हैं। इसके अलावा डीटीएस के साथ डुअल स्पीकर सेटअप मिल सकता है। बता दें कि स्क्रीन साइज, सेल्फी कैमरा, रैम व स्टोरेज डीटेल्स से पर्दा उठना अब भी बाकी है।

Share:

Next Post

कोरोना फैलाने के आरोप में एक शख्‍स को 5 साल की सजा, कोर्ट ने माना दोषी

Wed Sep 8 , 2021
हनोई। दुनियाभर के मुल्क अपने यहां कोरोना(Corona) से बचाव के सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं और लोगों से लगातार प्रोटोकॉल(Corona Protocal) का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. अब वियतनाम (Vietnam) में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocal) को न मानने पर शख्स को पांच साल की […]