इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बीमा अस्पताल को कोविड मरीजों के लिए मिले 3 और वेंटिलेटर

 


पहले से 3 वेंटिलेटर थे, अब 3 और मरीजों को रख सकेंगे वेंटिलेटर पर
इंदौर। बीमा अस्पताल (Insurance Hospital) को कोविड सेंटर (Covid Center) बनाकर यहां मरीजों का उपचार किया जा रहा है, लेकिन गंभीर हालत में लाए गए मरीजों को वेंटिलेटर के लिए इंतजार करना पड़ता था या फिर कोई और अस्पताल जाना पड़ता था, क्योंकि यहां मात्र 3 ही वेंटिलेटर थे। कल तीन और वेंटिलेटर विधायक मेंदोला (Ramesh Mendola) ने अस्पताल प्रबंधन को दिए, जिसे इंस्टाल किया जा रहा है।


कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (Employees State Insurance Corporation Hospital) में बड़ी संख्या में नॉन कोविड मरीज भी आते हैं। इसलिए इसे पूरी तरह से कोविड अस्पताल नहीं बनाया गया है। पिछले महीने यहां 50 बेड आरक्षित कर कोविड मरीजों का इलाज शुरू किया गया। इसमें से 6 आईसीयू के बेड में 3 वेंटिलेटर थे। कल विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) ने तीन और वेंटिलेटर बेड अस्पताल प्रबंधन को दिए। बीमा अस्पताल (Insurance Hospital) के अधीक्षक डॉ. नीरज श्रीवास्तव तथा एमवाय अस्पताल के अधीक्षक पी.एस. ठाकुर को ये बेड सौंपे गए हैं। इस मौके पर एमआईसी के पूर्व सदस्य राजेन्द्र राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे। अब यहां 6 वेंटिलेटर पर मरीजों का इलाज हो सकेगा। इस क्षेत्र में अधिकांश निजी अस्पताल हैं, लेकिन श्रमिक क्षेत्र के लिए यह अस्पताल महत्वपूर्ण हैं। पिछले दिनों अचानक बढ़े मरीजों की संख्या को देखते हुए यहां वेंटिलेटर बेड की कमी भी महसूस हो रही थी और इसके अभाव में मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रैफर करना पड़ता था। आसपास कई निजी अस्पताल हैं, जहां वेंटिलेटर (Ventilators) की सुविधा तो हैं, लेकिन वहां बहुत महंगा इलाज होता है।

Share:

Next Post

रजिस्ट्रेशन के बाद उज्जैन के व्यक्ति को इंदौर में वैक्सीन लगाने का एसएमएस

Sun May 9 , 2021
  वैक्सीनेशन में विसंगति…मैसेज में हो रही गड़बड़ी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 8 से 10 किलोमीटर दूर दे रहे केन्द्र इंदौर।  वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए किए जा रहे रजिस्ट्रेशन (Registration) के बाद लोगों को अपने घर से 8 से 10 किलोमीटर दूर बने वैक्सीनेशन केन्द्रों पर टीका लगवाने के मैसेज आ रहे […]