विदेश

इमरान खान की जासूसी करने बेडरूम में लगाया खुफिया कैमरा, सफाई कर्मचारी गिरफ्तार

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की हत्या की अफवाहों के बीच एक और खुलासा हुआ है. इमरान के प्राइवेट आवास ‘बनी गाला’ के एक कर्मचारी ने उनकी जासूसी का प्रयास कर रहा था. कर्मचारी इमरान के बेडरूम में खुफिया कैमरा (Spy Camera) लगा रहा था. फिलहाल पूर्व पीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने आरोपी कर्मचारी को हिरासत (custody) में ले लिया है. उससे पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है कि किसके कहने पर वो खुफिया कैमरा लगा रहा था.

सूत्रों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया को बताया कि बनी गाला के एक कर्मचारी को पूर्व प्रधान मंत्री के बेडरूम में खुफिया कैमरा लगाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि खुफिया कैमरा को लगाते वक्त दूसरे कर्मचारी ने इसे देख लिया था जिसके बाद उसने सुरक्षा टीम को इसकी जानकारी दी.


इमरान के कमरे की साफ-सफाई करता है पकड़ा गया कर्मचारी
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई लोग दावा कर रहे हैं कि इमरान खान की जान को खतरा है. पीटीआई नेता शहबाज गिल ने कहा कि इस संबंध में हमने सरकार समेत सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया है. मीडिया से बात करते हुए शहबाज गिल ने दावा किया कि जिस कर्मचारी को खुफिया कैमरा लगाने के आरोप में पकड़ा गया है, वह इमरान खान के बेडरूम की साफ-सफाई करता है.

उन्होंने कहा कि इमरान खान की जानकारी हासिल करने के लिए हमारे कई लोगों को धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की शर्मनाक कोशिश से बचना चाहिए. पीटीआई नेता ने कहा कि गिरफ्तार किए गए कर्मचारी ने कई खुलासे किए हैं. फिलहाल उन्होंने इस जानकारी को साझा करने से इनकार कर दिया है.

पाक गृहमंत्री ने हत्या की साजिश और धमकी से किया था इनकार
उधर, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इससे पहले 23 जून को इमरान खान को जान से मारने की धमकी देने के दावों को खारिज कर दिया था. मीडिया के साथ बातचीत में मंत्री सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान जब प्रधानमंत्री थे और उस वक्त जो सुरक्षा उन्हें मिली थी, वही सुरक्षा उन्हें अभी भी दी जा रही है.

इससे पहले, इमरान खान के भतीजे हसन नियाज़ी ने कहा था कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख को कुछ भी होता है, तो इसे पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा. नियाजी ने कहा था कि अगर ऐसा कुछ होता है तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फैसल वावड़ा ने भी दावा किया था कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम की हत्या की साजिश रची गई थी.

Share:

Next Post

Netflix ने अपने 300 कर्मचारियों को दिखा दिया है बाहर का रास्ता, ये है कारण

Sun Jun 26 , 2022
नई दिल्ली। बीते कुछ समय से छंटनी के लिए चर्चा में रही जानी-मानी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की है। खबरों के मुताबिक छंटनी के दूसरे दौर में कंपनी ने लगभग 300 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कंपनी […]