आचंलिक

अपराधों की विवेचना एवं साक्ष्य संकलन, एक दिवसीय कार्यशाला

  • आयोजित कर पुलिस विवेचकों को दिया विशेष प्रशिक्षण

गुना। पुलिस अधिकारियों एवं विवेचकों को अपराधों की विवेचना एवं अपराधों से संबंधित साक्ष्य संकलन का प्रशिक्षण दिए जाने हेतु आज दिनांक 12 फरवरी 2023 को शहर की एक निजी होटल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर गुना पुलिस अधिकारियों एवं विवेचकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया । कार्यशाला का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना विनोद कुमार सिंह, जिला अभियोजन अधिकारी गुना हजारीलाल बैरवा, एस.पी. शर्मा सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक एफएसएल ग्वालियर, डॉ. विनोद डींगरा रिजनल फॉरेंसिक लेबोरेटरी ग्वालियर के द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं विवेचकों को निम्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया ।नारकोटिक्स एवं टॉक्सीकोलॉजी में नए अपराधों की जानकारी एवं विवेचना में साक्ष्यों का संकलन ।


कार्यशाला में उपरोक्त के अतिरिक्त एसडीओपी गुना युवराज सिंह चौहान, डीएसपी महिला अपराध गुना श्री महेन्द्र गौतम सहित, रक्षित निरीक्षक राजीव खरे, कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश मिश्रा, निरीक्षक लॉरेन्स खेस, सूबेदार मोनिका जैन, सूबेदार अविनाश उमरैया, सूबेदार हर्ष यादव, महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ज्योति राजपूत आदि सहित जिले के सभी थानों से विवेचकगण उपस्थित रहे ।

Share:

Next Post

शासकीय कंट्रोल के चावल से भरी लोडिंग गाड़ी खाद् एवं पुलिस ने पकड़ा

Mon Feb 13 , 2023
सिरोंज। पुलिस ने उचित मूल्य की दुकानों पर विकाने वाले चावल से भरी लोडिंग गाड़ी को आरोन रोड से पकड़ा कर वाहन चालक से दासतवेज मागे नहीं होने उसको पुलिस थाने लेकर आई इसके बाद फूड अधिकारी आसर आली नकवी को जांच के लिए सौंप दी है स कलबाजरी करने वाले सरकारी अनाज एवं चावल […]