इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अंतरप्रांतीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

  • देवास का शातिर लुटेरा करता था मदद, कार सहित 4 लाख का सोना जब्त

इंदौर। ट्रेनों में लूट और चोरी करने वाले एक शातिर अंतरप्रांतीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात में उपयोग किए जाने वाली कार और लाखों के सोने के जेवरात जब्त किए। इंदौर जीआरपी एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि पूर्व में जीआरपी ने कार से इंदौर आकर वारदात करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को पकडक़र लाखों का सोना और नकदी जब्त किए थे। उसी गिरोह से जुड़े लुटेरे हुकुम भाटी निवासी पुणे को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसी के साथी देवास के आशीष गौड़ को पकड़ा, जो उसकी मदद करता था।


बताया जा रहा है कि ट्रेनों में लूट करने वाले कार को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रखते थे और ट्रेनों में वारदात करने के बाद कार में सवार होकर भाग जाते थे। बताया जा रहा है कि आशीष रतलाम में लूट के मामले में फरार है। उसके दो साथी जेल में बंद हैं। उससे पुलिस ने एक कार भी जब्त की है, जिसका उपयोग बदमाश 4-5 वारदातों के दौरान कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने कार और साढ़े चार लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं। लुटेरों ने रतलाम, उज्जैन और इंदौर के क्षेत्रों में चोरी करना कबूल किया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।

Share:

Next Post

व्यापारी के यहां काम करने वाले नौकर ने लगाई फांसी

Thu Jun 9 , 2022
इंदौर। अन्नपूर्णा क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी में कल रात एक फल व्यापारी के यहां काम करने वाले नौकर ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के कारण का पता नहीं लग पाया है। थाना प्रभारी गोपाल परमार ने बताया कि कल शाम 7 बजे सिल्वर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले माधव पिता […]