व्‍यापार

भारत को वर्ल्‍ड क्‍लास बनाने के लिए 12 लाख करोड़ का निवेश: मुकेश अंबानी

नई दिल्‍ली: रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में विश्‍व स्‍तरीय सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए हम लगातार निवेश कर रहे हैं. वाइब्रेंट गुजरात ग्‍लोबल समिट 2024 (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) में RIL के सीएमडी ने कहा कि मुझे अपने गुजराती होने पर गर्व है. दुनिया में कोई भी ऐसा सम्‍मेलन नहीं है जो वाईब्रेंट गुजरात की बराबरी कर सके. यह सम्‍मेलन बीते 20 साल से सफलतापूर्वक चल रहा है.

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैं गेटवे ऑफ इंडिया के शहर से आता हूं और अब यह गेटवे ऑफ मॉर्डन इंडिया बन गया है. मुझे अपने गुजराती होने पर गर्व है. विदेशी जब भी न्‍यू इंडिया के बारे में सोचते हैं तो वे उनके जेहन में सबसे पहले न्‍यू गुजरात आता है. यह बदलाव आखिर कैसे हुआ? हमारे लीडर की वजह से, जो आज हमारे समय के दुनिया के सबसे महानतम नेताओं में शामिल हैं. पीएम मोदी भारतीय इतिहास के सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं.’

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमारे हर बिजनेस ने 7 करोड़ गुजरातियों के सपने को पूरा किया है. रिलायंस ने देश में 12 लाख करोड़ का निवेश किया और इसका एक तिहाई हिस्‍सा यानी 4 लाख करोड़ सिर्फ गुजरात में लगाया है. रिलायंस आगे भी गुजरात के विकास की कहानी में प्रमुख भूमिका निभाती रहेगी. हमारी कोशिश गुजरात को हरित विकास के क्षेत्र में पूरी दुनिया का ग्‍लोबल लीडर बनाने की है.’


गुजरात वाईब्रेंट सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे. इस दौरान मुकेश अंबानी ने अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्‍यमंत्री के संबोधन के साथ की. उन्‍होंने कहा, ‘अति सम्‍माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई, सम्‍माननीय मुख्‍यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल जी और यहां उपस्थित दुनियाभर के बिजनेस लीडर के प्रति मैं सम्‍मान प्रकट करता हूं. वाईब्रेंट गुजरात जैसा दुनिया में कोई दूसरा सम्‍मेलन नहीं है, जो 20 साल से लगातार सफलतापूर्वक चल रहा है. यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के विजन और प्रयासों के प्रति एक श्रद्धांजलि है.’

मुकेश अंबानी ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री आज दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल हैं. जब आप बोलते हैं तो लोग न सिर्फ आपको सुनते हैं, बल्कि फॉलो भी करते हैं. मेरे एक दोस्‍त ने पूछा- आखिर मोदी है तो मुमकिन है स्‍लोगन का मतलब क्‍या है? तो, मैंने कहा कि इसका मतलब है कि हमारे प्रधानमंत्री असंभव को भी संभव बनाने का विजन रखते हैं. मेरा दोस्‍त भी मुझसे सहमत हुआ और बोला, मोदी है तो मुमकिन है.’

मुकेश अंबानी ने अपने बचपन का संस्‍मरण बताते हुए कहा, ‘मेरे पिता धीरूभाई अंबानी कहते थे कि गुजरात हमारी मातृभूमि है और यह हमेशा हमारी कर्मभूमि रहेगी. इसलिए मैं कहता हूं कि रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और रहेगी. बीते 10 साल में हमने यहां पर करीब 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है.’

Share:

Next Post

कैफे संचालक ने गला काटकर दी जान, एक माह पूर्व हुई थी शादी, डिप्रेशन में था

Wed Jan 10 , 2024
इंदौर। भंवर कुआ थाना (Bhanwar Kua Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगवान दिन नगर के अनुराग अपार्टमेंट (Anurag Apartment) में आज दोपहर एक कैफे संचालक ने अपने गले में चाकू घोप (knife stab) कर आत्महत्या (suicide) कर ली। मिली जानकारी के अनुसार 52 भगवान दिन नगर के अनुराग अपार्टमेंट में रहने वाले 35 […]