व्‍यापार

Share market : इस सप्ताह निवेशकों ने कमाए 6 लाख करोड़, Reliance को सबसे ज्यादा फायदा

मुबंई। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,15,898.82 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. इस सप्ताह BSE लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 227.20 लाख करोड़ पर बंद हुआ. पिछले सप्ताह यह 221.18 लाख करोड़ रहा. इस तरह एक सप्ताह में बाजार के निवेशकों ने कुल 6 लाख करोड़ रुपए कमाए. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 प्रतिशत के लाभ में रहा.

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ. वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 60,668.47 करोड़ रुपए बढ़कर 13,88,718.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. वहीं बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 23,178.02 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 3,61,767.29 करोड़ रुपए रहा.

HDFC का मार्केट कैप 14521 करोड़ बढ़ा
इसी तरह एचडीएफसी की बाजार हैसियत 14,521.98 करोड़ रुपए बढ़कर 4,72,940.60 करोड़ रुपए पर और भारतीय स्टेट बैंक की 10,307.93 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,86,971.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 4,428.97 करोड़ रुपए बढ़कर 5,50,191.47 करोड़ रुपए रहा. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 2,002.21 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,58,851.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक ने 791.24 करोड़ रुपए जोड़े और उसकी बाजार हैसियत 8,28,341.24 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.

इन्फोसिस के मार्केट कैप में 8351 करोड़ की गिरावट
इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,351.83 करोड़ रुपए घटकर 5,90,252.27 करोड़ रुपए और टीसीएस का 351.41 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 11,62,667.33 करोड़ रुपए रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 208.16 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 4,44,963.18 करोड़ रुपए पर आ गया.

पहले पायदान पर रिलायंस बरकरार
बीते सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

Share:

Next Post

राज्यपाल से मिले राधामोहन, योगी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों को किया खारिज

Sun Jun 6 , 2021
लखनऊ। रविवार का दिन यूपी की सियासत का सबसे गर्म दिन रहा। प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह (UP BJP Incharge Radha Mohan Singh) और राज्यपाल की मुलाकात से सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। योगी मंत्रिमंडल विस्तार (Yogi Cabinet Reshuffle) की अटकलों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने […]