टेक्‍नोलॉजी देश

10x ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ लाया जा सकता है iPhone 15 Ultra, जल्द लॉन्च हो रही नई आईफोन सीरीज

नई दिल्‍ली (New Dehli) । अगर आप भी एपल की अपकमिंग iPhone 15 Series का इंतजार (Wait) कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। एपल (Apple) की iPhone 15 Series के iPhone 15 Ultra मॉडल (model) को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि आईफोन (iphone) के iPhone 15 Ultra को Galaxy S23 Ultra जैसे कैमरा फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।


10x ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ लाया जा सकता है iPhone 15 Ultra
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल की अपकमिंग iPhone 15 series को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा बनी हुई है। यूजर्स के लिए आईफोन की नई सीरीज अगले महीने 12-13 सितम्बर को लॉन्च की जा सकती है।

हालांकि, नई सीरीज की लॉन्चिंग से पहले ही आईफोन सीरीज के अलग-अलग मॉडल्स को लेकर नई-नई जानकारियां आ रही हैं। iPhone 15 Ultra को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपल इस बार iPhone 15 Pro Max से अलग इस साल का टॉप एंड मॉडल Ultra को बना सकता है। iPhone 15 Ultra को iPhone 15 Pro मॉडल से कई मायनों में अलग होना बताया जा रहा है।

Galaxy S23 Ultra जैसे कैमरे के साथ आ सकता है आईफोन
नई रिपोर्ट्स का दावा है कि iPhone 15 Ultra में यूजर को 10x जूम कैपेबिलिटी की सुविधा मिल सकती है। एपल के इस मॉडल में पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस की सुविधा पेश की जा सकती है।

मालूम हो कि इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग का Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन 10x ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ आता है। दरअसल, पिछली रिपोर्ट्स में iPhone 15 Ultra को लेकर जानकारी दी गई थी कि फोन 5x या 6x ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ लाया जा सकता है।

iPhone 15 Pro से कितना अलग होगा iPhone 15 Ultra
iPhone 15 Ultra को कंपनी बड़े डिस्प्ले के साथ ला सकती है। माना जा रहा है कि iPhone 15 Ultra को iPhone 14 Pro Max की तरह 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है।

बता दें, एपल की ओर से नई आईफोन सीरीज की लॉन्चिंग और लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में 5 से 10 अक्टूबर के बीच आचार संहिता की संभावना

Tue Aug 22 , 2023
इंदौर। इन दिनों किसकी सरकार (Government) बनेगी के साथ आचार संहिता (Code of Conduct) कबसे लागू होगी यही चर्चा के प्रमुख विषय हैं। 4 अक्टूबर को चूंकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा, लिहाजा उसके पश्चात आचार संहिता लग जाएगी। संभावना है कि 5 से 10 अक्टूबर के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) मध्यप्रदेश […]