खेल

IPL 2022: लखनऊ की सुपर जीत, कोलकाता को 75 रनों से दी मात

पुणे। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 53वें मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants-LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders-KKR) को 75 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।


लखनऊ से मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा, जब मोहसिन खान ने बाबा अपराजित को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद चौथे ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई। छठे ओवर में एरोन फिंच को जेसन होल्डर ने पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले के छह ओवर में कोलकाता के 25 रन बने और 3 विकेट गिरे। सातवें ओवर में आवेश खान ने नितिश राणा को आउट कर दिया। फिर 12 वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर रिंकू सिंह भी सस्ते में आउट हुए। हालांकि एक छोर पर आंद्रे रसेल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जरूर बल्लेबाजी की, लेकिन आवेश खान ने उन्हें फंसा लिया। रसल ने 19 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। आवेश ने इसके बाद अनुकूल रॉय को भी आउट कर दिया। 15वें ओवर में जेसन होल्डर ने सुनील नरेन और टिम साउदी को आउट किया। हर्षित राणा रन आउट हुए। इस तरह कोलकाता की पूरी टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई।

लखनऊ के लिए आवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान, दुष्मंता चमीरा और रवि विश्नोई को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए। लखनऊ की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। कप्तान केएल राहुल पहले ही ओवर में रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्विंटन डीकॉक ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 71 रनों की साझेदारी की। इस बीच डीकॉक ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। फिर 8वें ओवर में सुनील नरेन ने डीकॉक को पवेलियन भेजा। डीकॉक ने 50 रन बनाए। दीपक हुड्डा ताबड़तोड़ रन बनाने के चक्कर में आंद्रे रसेल का शिकार बने। हुड्डा ने 27 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। इसके बाद क्रुणाल पांड्या 25, मार्कस स्टॉयनिस 28 और जेसन होल्डन ने 13 रन बनाए। जबकि आयुष बडोनी 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता के लिए आंद्रे रसल ने दो विकेट लिए, जबकि टिम साउदी, शिवम मावी और सुनील नारायणा के एक-एक विकेट मिला। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

IPL 2022: आज हैदराबाद का आरसीबी से होगा सामना, चेन्नई से भिड़ेगी दिल्ली

Sun May 8 , 2022
मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 54वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore-RCB) से होगा। यह मुकाबला रविवार (08 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार […]