खेल

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings.- CSK) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) को 20 रन से हराते (beat by 20 runs) हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की है। वानखेड़े स्टेडियम में जीत के लिए मिले 207 रन के विशाल लक्ष्य को MI की टीम रोहित शर्मा की बेहतरीन शतकीय पारी (105*) के बावजूद हासिल नहीं कर सकी। MI की टीम पूरे ओवर खेलकर 186/6 का स्कोर ही बना सकी।


CSK से अजिंक्य रहाणे (5) और रचिन रविंद्र (21) कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद शिवम दुबे (66*) और रुतुराज गायकवाड़ (69) ने अर्धशतक लगाए। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 20 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 206/4 का पहुंचाया। जवाब में MI से रोहित और ईशान किशन (23) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। मध्यक्रम में तिलक वर्मा (31) ने भी उपयोगी पारी खेली। अंत तक रोहित के संघर्ष के बावजूद MI लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK को 8 रन पर पहला झटका लग गया था। उसके बाद सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने रचिन (21) के साथ 52 और शिवम के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन की अहम साझेदारी निभाई। उन्होंने 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। ये उनके IPL करियर का 16वां अर्धशतक रहा। वह पारी में 40 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान गायकवाड़ ने IPL में अपने 2,000 रन भी पूरे किए।

मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए दुबे ने 38 गेंदों पर नाबाद 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। यह शिवम के IPL करियर का 8वां और इस सीजन का दूसरा अर्धशतक रहा। इसी तरह यह उनका MI के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 28 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने इस सीजन में 60.50 की औसत और 163.51 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए हैं।

CSK की पारी के आखिरी ओवर के दौरान बल्लेबाजी के लिए धोनी ने अपनी शुरुआती 3 गेंदों पर छक्के लगाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। उन्होंने 4 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए। इस बीच वह CSK की ओर से 5,000 रन पूरे (चैंपियंस लीग टी-20 सहित) करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत MI ने पॉवरप्ले के बाद बिना विकेट गंवाए 63 रन बनाए। उन्होंने एक से बढ़कर एक आकर्षक शॉट लगाए और 61 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ये उनके IPL करियर का दूसरा शतक रहा। उन्होंने 63 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

पथिराना ने MI को 70 रन के कुल स्कोर पर ईशान किशन (23) के रूप में पहला झटका देकर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में सूर्यकुमार यादव (0) को मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया। इसके बाद उन्होंने तिलक (31) और रोमारियो शेफर्ड (1) को भी आउट कर MI को बैकफुट पर धकेल दिया। पथिराना ने 28 रन देते हुए 4 विकेट लिए, जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Share:

Next Post

एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कीं

Mon Apr 15 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा समूह की अगुवाई (Tata Group-led) वाली एयर इंडिया (Air India) ने इजरायल और ईरान (Israel and Iran) में बढ़ते तनाव के बीच तेल अवीव (Tel Aviv) के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित ( temporarily suspended its flights) कर दी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को एक अधिकारी के […]