खेल

IPL 2024: आज मुम्बई इंडियंस से होगा दिल्ली कैपिटल्स का सामना, ये हो सकती है प्लेइंग 11

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) के मैच नंबर-43 में शनिवार (27 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals- DC) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली में स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium in Delhi) में खेला जाएगा. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अब तक आठ में से चार मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आठ में से तीन मैच जीते हैं. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।


इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है. डेविड वॉर्नर और ईशांत शर्मा इंजरी के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की वापसी हो सकती है. शेफर्ड पिछले मैच से बाहर रहे थे और नुवान तुषारा को चांस मिला था।

देखा जाए तो मौजूदा आईपीएल सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले 7 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया था, जिसमें मुंबई ने 29 रनों से जीत हासिल की थी. आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 19 और दिल्ली कैपिटल्स ने 15 मैचों में जीत दर्ज की।

दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुछ मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की तो कुछ में शर्मनाक हार भी झेली. दिल्ली ने पिछले चार मैचों में से तीन जीत हासिल की है और मुंबई को हराने पर प्लेऑफ का उसका दावा थोड़ा पुख्ता हो जाएगा. दूसरी ओर खराब शुरुआत के बाद मुंबई ने अगले चार में से तीन मैच जीते, लेकिन पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) से नौ विकेट से हार गई।

फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत
दिल्ली के लिये सबसे सकारात्मक बात कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म रही है जो मैच दर मैच निखरते जा रहे हैं. विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है और बल्लेबाजी में खुलकर खेल रहे हैं. गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ बुधवार को उन्होंने मैच जिताने वाली नाबाद पारी खेली. संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक और ईशान किशन से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद टी20 विश्व कप की टीम में उनकी जगह पक्की लग रही है।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रूप में दिल्ली को शीर्षक्रम का अच्छा बल्लेबाज मिला है, लेकिन सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. पिछले मैच में डेविड वॉर्नर की जगह खेलने वाले शाई होप कोई कमाल नहीं कर सके. ट्रिस्टन स्टब्स प्रभावी रहे हैं जबकि गुजरात के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने वाले अक्षर पटेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

चाइनमैन कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया है, लेकिन दिल्ली के तेज गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने लगभग 14 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं. खलील अहमद, मुकेश कुमार और ईशांत शर्मा भी प्रभावी नहीं रहे हैं।

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि टिम डेविड, ईशान किशन और हार्दिक बड़ी पारियां नहीं खेल सके हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ट्रंपकार्ड रहे हैं जिन्होंने लगभग छह की औसत से 13 विकेट लिए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी ने 10.10 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट लिए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: शाई होप, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, एनरिक नॉर्किया.
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिक सलाम डार

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, रोमारियो शेफर्ड, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर: पीयूष चावला

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी।

Share:

Next Post

KKR vs PBKS : मैच में गेंदबाजों को पिटते देख अश्विन ने लगाई गुहार, युजवेंद्र चहल का रिएक्शन हुआ वायरल

Sat Apr 27 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । जब किसी टी20 मैच में दोनों टीमें मिलाकर 523 रन बनाएगी तो किसी भी खिलाड़ी (player) को मैच में शामिल गेंदबाजों (bowlers) पर दया आ जाएगी। ऐसा ही कुछ नजारा शुक्रवार 26 अप्रैल की रात केकेआर वर्सेस पीबीकेएस मैच (KKR vs PBKS match) के दौरान देखने को मिला। कोलकाता ने […]