खेल बड़ी खबर

IPL 2024 : KKR और SRH के बीच आज खेला जाएगा क्वॉलिफायर 1 मैच

अहमदाबाद (Ahmedabad)। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (World’s largest cricket stadium) यानी अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आईपीएल 2024 का क्वॉलिफायर 1 मुकाबला (IPL 2024 Qualifier 1 match) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। आज यानी मंगलवार 21 मई को होने वाले मैच में आग और आग की लड़ाई है। आईपीएल के इस प्लेऑफ मुकाबले से एक टीम को फाइनल का टिकट मिलने वाला है। ऐसे में लड़ाई और भी ज्यादा दिलचस्प होगी।


केकेआर वर्सेस एसआरएच मैच ऐसा है कि कोई भी टीम हार के बावजूद फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर नहीं होगी। हालांकि, जीतने वाली टीम को सीधे आईपीएल 2024 फाइनल का टिकट मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। क्वॉलिफायर 1 को हारने वाली टीम एलिमिनेटर (आरआर वर्सेस आरसीबी) मैच की विजेता टीम से भिड़ेगी और उस मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचने की हकदार होगी।

वहीं, अगर बात मैच की करें तो ये आग और आग की लड़ाई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी एक जैसी है। पहली गेंद से ही दोनों टीमों के बल्लेबाज प्रहार करना शुरू कर देते हैं। यही कारण है कि इन दोनों टीमों ने इस सीजन रनों का अंबार लगाया हुआ है। कई बार ये टीमें 200 के पार पहुंची हैं। यहां तक कि एसआरएच ने तो दो बार 250 का भी आंकड़ा पार किया हुआ है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा।

बल्लेबाजों की भिड़ंत
एक तरफ आपको ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा नजर आएंगे तो दूसरी ओर सुनील नारायण के साथ कोई भारतीय या फिर विदेशी बल्लेबाज ओपनिंग करता हुआ नजर आ सकता है। एसआरएच के पास हेनरिक क्लासेन हैं तो केकेआर के पास आंद्रे रसेल हैं। एसआरएच में राहुल त्रिपाठी हैं तो केकेआर में आपको नितीश राणा नजर आएंगे। कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस सीजन लय में हैं और रिंकू सिंह भी केकेआर के पास हैं। ऐसे में मुकाबला मजेदार होगा।

आईपीएल 2024 क्वॉलिफायर 1 मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, केकेआर वर्सेस एसआरएच हेड टू हेड रिकॉर्ड कोलकाता के पक्ष में है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 17 मुकाबले केकेआर ने जीते हैं और 9 मैचों में एसआरएच ने बाजी मारी है। यहां तक कि इस सीजन दोनों के बीच एक मैच खेला गया था, जिसे केकेआर ने जीता था।

Share:

Next Post

स्वाति मालीवाल मामले की जांच करेगी एसआईटी, एडिशनल डीसीपी अंजिथा चिपियला को मिला जिम्‍मा

Tue May 21 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से सीएम हाउस में मारपीट मामले (Assault cases) की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है. इस मामले की अब तक जांच कर रही उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिथा चिपियला […]