खेल बड़ी खबर

आईपीएल ने रचा इतिहास, मैच और सुपर ओवर दोनों टाई, दूसरे सुपर ओवर में पंजाब ने मुम्बई को हराया

 

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 36वां मैच रविवार की रात मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। आईपीएल के इस रोमांचक मुकाबले ने इतिहास रच दिया। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि मैच के साथ-साथ सुपर ओवर भी टाई हुआ और मैच के फैसले के लिए दूसरा सुपर ओवर हुआ। इसके साथ ही एक दिन में हुए दोनों मैचों का फैसला तीन सुपर ओवर से होना भी आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है। रविवार को केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले का फैसला भी सुपर ओवर में हुआ।

 

दरअसल, मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। पंजाब में की टीम भी 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया। इसके बाद पहला सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने पांच-पांच रन बनाए और मैच टाई हो गया। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए, जबकि पंजाब ने इस लक्ष्य को पार करते हुए मैच जीता और दो अंक हासिल किये।

इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित नौ रन बनाकर 23 रन के स्कोर पर आउट हो गए, जबकि सूर्यकुमार यादव 24 रन के स्कोर पर बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। इसके बाद 38 रन के स्कोर पर मुम्बई को तीसरा झटका ईशान किशन के रूप में लगा। उन्होंने सात रन बनाए, लेकिन सलामी बल्लेबाज क्वांटन डी कॉक ने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक बनाया। उन्होंने 43 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। इसके बाद क्रुणाल पांड्या, कैरान पोलार्ड और कुल्टन नाइल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। मुम्बई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए। क्रुनाल पांड्या ने 30 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 34, पोलार्ड ने 12 गेंदों पर एक चौके व चार छक्कों की मदद से 34 और कुल्टन नाइल ने 12 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 24 रनों का योगदान दिया। पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए जबकि क्रिस जॉर्डन और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।

177 रनों के लक्ष्यों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम भी कप्तान केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। पंजाब को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में 33 रन के स्कोर पर लगा। उन्होंने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए। क्रिस गेल और निकोलस पूरन ने 24-24 रन का योगदान दिया। पूरन ने 12 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए, जबकि गेल ने 21 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़े। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 16 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 23 रन बनाए, जबकि क्रिस जार्डन आठ गेंदों पर 13 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान राहुल ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। उन्होंने 51 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए। मुम्बई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट और राहुल चहर ने 33 रन देकर दो विकेट लिये।

मैच टाई होने के बाद सुपर हुआ, जिसमें पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच रन बनाए, जिसके जवाब में मुम्बई की टीम भी पांच रन ही बना सकी और सुपर ओवर भी टाई हो गया। इसके बाद दूसरा सुपर ओवर हुआ, जिसमें मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए। इस बार पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया और मयंक अग्रवाल ने दो चौके लगाकर मैच पंजाब की झोली में डाल दिया। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ। इस रोमांचक मैच में जीत हासिल कर पंजाब ने दो अंक हासिल किये और अंतिम चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।

Share:

Next Post

नगर निगम चुनाव : कांग्रेस व भाजपा में टिकट के लिए घमासान, नहीं खुले पत्ते

Mon Oct 19 , 2020
जयपुर। राज्य के जयपुर, जोधपुर व कोटा के 6 नगर निगमों के चुनाव में भाजपा जहां जोधपुर निगम में उम्मीदवारों के पत्ते खोल चुकी हैं, वहीं कांग्रेस में छहों निगमों के प्रत्याशियों के बारे में एकराय नहीं बन पाई हैं। भाजपा भी जयपुर व कोटा निगम के उम्मीदवारों को लेकर किसी अंतिम नतीजे पर नहीं […]