खेल बड़ी खबर

आईपीएलः बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने सुपर ओवर में पंजाब को हराया

दुबई। आईपीएल-13 का दूसरा मुकाबला रविवार की रात दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। मार्कस स्टायनिस के शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली ने सम्मानजनक स्कोर बनाया और तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा की सटीक गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने सुपर ओवर में पंजाब को आसानी से हरा दिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही और स्टार बल्लेबाज शिखर धवन खाता खोले बिना दूसरे ही ओवर में रन आउट हो गए। पृथ्वी शॉ छठे ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का शिकार बने। कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरॉन हेत्माएर को इसी ओवर में शमी ने अपना दूसरा शिकार बनाया। पृथ्वी ने पांच और हेत्माएर ने सात रन बनाये। अय्यर और पंत ने चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी लेकिन दोनों ही बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी नहीं हो पाए। दिल्ली ने एक समय 16.1 ओवर में अपने छह विकेट मात्र 96 रन पर गंवा दिए थे लेकिन स्टॉयनिस ने आखिरी दो ओवरों में स्कोरबोर्ड का नक्शा बदल दिया। स्टॉयनिस ने इन दो ओवरों में चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। स्टॉयनिस ने अंतिम ओवरों में कुछ दमदार प्रहार किये जिससे दिल्ली की टीम संघर्ष करने लायक स्कोर तक पहुंच गयी। दिल्ली ने स्टॉयनिस की मात्र 21 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से बनी 53 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। पंजाब की तरफ से शमी ने 15 रन पर तीन विकेट, कॉट्रेल ने 24 रन पर दो विकेट और बिश्नोई ने 22 रन पर एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते पंजाब ने 30 रन की ठोस शुरुआत की लेकिन उसने इसके बाद पांच रन के अंतराल में चार विकेट गंवा दिए। मोहित शर्मा ने पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल को आउट कर दिया राहुल ने 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। नायर ने एक रन बनाया जबकि पूरन का खाता नहीं खुला। कैगिसो रबादा ने ग्लेन मैक्सवेल को एक रन पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल ने सरफराज खान का विकेट लिया और पंजाब का स्कोर पांच विकेट पर 55 रन हो गया। सरफराज ने 12 रन बनाये। एक छोर पर जम कर खेल रहे ओपनर मयंक अग्रवाल ने कृष्णप्पा गौतम के साथ छठे विकेट के लिए 46 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। गौतम ने 20 रन बनाये और उन्हें रबादा ने आउट किया। अग्रवाल अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत की ले जा रहे थे और उन्होंने स्टोर बराबर कर दिया, लेकिन स्टायनिस ने उन्हें मैच के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर आउट कर दिया। अंत की दो गेंदों पर जीत के लिए पंजाब को एक रन चाहिये थे, लेकिन अगली दोनों गेंदों पर विकेट गिर गए और मैच टाई हो गई।

इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ, जिसमें दिल्ली ने आसान जीत हासिल की। पंजाब की टीम रबादा के सुपर ओवर में मात्र दो रन ही बना सकी। रबादा ने कप्तान लोकेश राहुल तथा ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया। दिल्ली की टीम ने मोहम्मद शमी के सुपर ओवर में तीन रन बनाकर मैच अपना नाम किया।

Share:

Next Post

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन टर्नर का 91 वर्ष में टोरंटो में हुआ निधन

Mon Sep 21 , 2020
टोरेंटो । कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन टर्नर का टोरंटो में निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। स्थानीय टेलीविजन पर रविवार को बताया गया कि टर्नर ने शुक्रवार की रात टोरंटो में अपने घर में अंतिम सांस ली। उन्होंने 1984 में देश के 17वें प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ली थी। गौरतलब है […]