टेक्‍नोलॉजी

iQoo 9T 5G स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द होगा लॉन्‍च, देखें किन खूबियों से होगा लैस

नई दिल्ली। टेक कंपनी iQoo जल्द ही iQoo 9 सीरीज में एक और नए फोन की एंट्री करने वाली है। कंपनी iQoo 9T 5G को जुलाई के आखिर तक भारत में लॉन्च कर सकती है। iQoo 9T 5G को ई-कॉमर्स वेबसाइट अनेजन पर भी लिस्ट कर दिया गया है। अमेजन पर जारी फोटो में फोन को बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट के शेड्स में दिखाया गया है, इसके रियर में ब्लू, ब्लैक और रेड तीन कलर की स्ट्रिप्ड फिनिश दी गई है। फोन में वीवो की V1+ इमेजिंग चिप के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।


फोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस
यूट्यूब वीडियों के अनुसार iQoo 9T 5G में डुअल-टोन फिनिश वाली ग्लास बॉडी मिलेगी। इस फोन में 50-मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो वीवो की V1+ इमेजिंग चिप और 40x डिजिटल जूम के साथ आएगा। इसमें सैमसंग का GN5 प्रायमरी सेंसर भी मिल सकता है। लीक्स के अनुसार इस फोन में गेमिंग फीचर्स मोशन एस्टिमेशन मोशन कंपेंसेशन (MEMC) का सपोर्ट भी मिल सकता है।

iQoo 9T 5G में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। iQoo 9T 5G में क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। iQoo 9T 5G में 4,700mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए iQoo 9T 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-C पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

iQoo 9 सीरीज में अभी 3 फोन
iQoo 9T 5G की लॉन्चिंग के बाद यह इस सीरीज का चौथा फोन होगा। iQoo 9 सीरीज के तहत अभी iQoo 9, iQoo 9 Pro और iQoo 9 SE स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है।

Share:

Next Post

VD शर्मा का दावा- 44 जिला पंचायतों में भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत

Sat Jul 16 , 2022
भोपाल: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Madhya Pradesh) के नतीजे आ गए हैं, जबकि अब सबकी निगाह निकाय चुनाव (civic elections) के नतीजों पर है. कल नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का रिजल्ट आएगा. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचायत चुनाव में […]