विदेश

इराक सरकार के अधिकारी अमेरिकी दबाव में, अमेरिका ने दूतावास छोड़ने की चेतावनी है


न्यूयॉर्क । अमेरिका ने इराक सरकार को सूचना दी है कि वह बगदाद से अपने दूतावास कर्मियों को पूरी तरह से लौटाने की तैयारी में है। अमेरिका ने कहा है कि जब तक वहां की सरकार बगदाद में उसकी सेना पर जारी हमलों को नहीं रोकती है उसे अपनी सेना को लौटाना ही होगा। इस बयान के बाद इराक सरकार के अधिकारी दबाव में आ गए हैं।

द वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि अमेरिका ने इराकी सरकार को इस बाबत सूचित कर दिया है। दरअसल बगदाद में अमेरिकी दूतावास कर्मियों पर लगातार हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबकि अमेरिका का मानना है कि इराक की सरकार अमेरिकी दूतावास से जुड़े अधिकारियों, कर्मियों पर हमलों को लेकर गंभीर नहीं है। अमेरिका के इस एलान के बाद इराक की ओर से अमेरिकी प्रशासन से इस पर पुनर्विचार करने की अपील की गई है।

इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के प्रवक्ता अहमद मुल्ला तलाल ने कहा कि अमेरिका का फैसला काफी निराशाजनक है। हमें उम्मीद है कि अमेरिकी प्रशासन इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ गैरकानूनी समूह इस रिश्ते में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस ने फैसले पर हस्ताक्षर किए हैं या नहीं, इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Share:

Next Post

फ्रेंच ओपनः नडाल अगले दौर में पहुंचे

Wed Sep 30 , 2020
पेरिस। फ्रेंच ओवर टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में गत विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए बेलारुस के इगोर गेरासिमोव को पहले राउंड में हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। नडाल ने गेरासिमोव को लगातार सेटों में 6-4, 6-4, 6-2 से हराया और रिकॉर्ड 13वें […]