बड़ी खबर व्‍यापार

आईआरएस अधिकारी नितिन गुप्ता सीबीडीटी के अध्यक्ष नियुक्त

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी (Indian Revenue Service (IRS) officer) नितिन गुप्ता ( Nitin Gupta) को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) का अध्यक्ष (Chairman) नियुक्त किया है। केंद्र सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है।



भारत सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति की सचिव दीप्ति उमाशंकर की ओर से आज इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। नितिन गुप्ता मौजदा सीबीडीटी अध्यक्ष का पदभार संभाल रही 1986 बैच की आईआरएस अधिकारी संगीता सिंह की जगह लेंगे, जो 30 अप्रैल से सीबीडीटी प्रमुख पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रही हैं।

उल्लेखनीय है कि नितिन गुप्ता 1986 बैच के वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी हैं। नितिन गुप्ता कंप्टीशन कमीशन ऑफ इंडिया के डीजी के तौर पर भी काम कर चुके हैं। वर्तमान में सीबीडीटी में संगीता सिंह समेत चार सदस्य कार्यरत हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जीएसटी परिषद की बैठक में कुछ वस्तुओं के कर दरों में बदलाव संभव

Tue Jun 28 , 2022
– केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में आज से जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद (Goods and Services Tax (GST) Council) आज 28 जून से चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में कई बड़े बदलाव (many big changes) होने की संभावना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala […]