खेल

आईएसएल 7 : हैदराबाद, ईस्ट बंगाल की नजरें 3 अंकों पर

गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में लगातार तीन ड्रॉ खेलने के बाद हैदराबाद एफसी मंगलवार रात वॉस्को के तिलक मैदान पर ईस्ट बंगाल के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच में जीत सुनिश्चित करना चाहेगी। हैदराबाद इस सीजन में अपने चार मैचों में अब तक अजेय है। लेकिन जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने के बावजूद टीम को पिछले लगातार तीन मैचों में अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है। 

टीम ने ओपन प्ले से अब तक केवल एक ही गोल किया है। हालांकि हैदराबाद के कोच मैनुएल मारक्वेज टीम पर किसी तरह के दबाव से इनकार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ दबाव तब होता है जब आप तालिका में सबसे नीचे होते हैं। इसलिए सॉरी, क्योंकि ईस्ट बंगाल तालिका में सबसे नीचे हैं। लेकिन हमारी टीम अच्छी फुटबाल खेल रही है और हम पर दबाव नहीं है।’’

हैदराबाद के कई विदेशी खिलाड़ी इस समय चोटिल हैं और उनकी जगह टीम को घरेलू खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मारक्वेज इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं। 

कोच ने कहा, ‘‘ मेरे लिए इस समय अच्छी बात यह है कि बिना विदेशी खिलाड़ियों के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार है। हमें इसमें जल्द से जल्द और ज्यादा सुधार करना है।’’ 

मारक्वेज ने ईस्ट बंगाल के खराब फॉर्म को लेकर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ईस्ट बंगाल सुधार कर रही है। उनके पास पिछले मैचों में गोल करने का मौका था। अगर हम अपनी शैली में बदलाव करते हैं तो यह गलत होगा। हम जानते हैं कि अगर हम अपनी शैली के अनुरूप खेलते हैं तो हमारे पास इस मैच को जीतने की संभावनाएं है।’’ जहां, एक तरफ हैदराबाद अजेय चल रही है, तो दूसरी तरफ ईस्ट बंगाल ने इस सीजन में अब तक एक भी मैचों में जीत दर्ज नहीं की है। लगातार तीन हार के बाद टीम ने जमशेदपुर के खिलाफ पिछले मैच में ड्रॉ खेलकर अंकों का अपना खाता खोला है। कोच रॉबी फॉलर इसे टीम की सकारात्मकता मान रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रत्येक मैच जीतने की प्रेरणा रहती है। हम एक टीम हैं, जोकि शानदार है। इस टीम की एकजुटता शानदार है।’’  (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Vitamin E की कमी को दूर करने के लिए डाइट में इन चीजो को जरूर शामिल करें

Tue Dec 15 , 2020
विटामिन ई हमारी बॉडी के लिए जरूरी पोष्क तत्व है जिसकी कमी से शरीर में कई तरह के रोग होने लगते हैं। विटामिन ई वसा में घुलनशील एक विटामिन है। इसकी मुख्य भूमिका एक एंटीऑक्सिडेंट के रूप में कार्य करना है। कोरोनाकाल में बॉडी में विटामिन ई की कमी को जांचना बेहद जरूरी है। विटामिन […]