विदेश

Israel-Gaza War: मुस्लिम देश दो खेमों में बंटे, सिर्फ 4 ही हमास के साथ; जानें कारण

नई दिल्‍ली (New Dehli) । इजरायल-हमास (Israel-Hamas)संघर्ष पर भले ही ऐसा प्रतीत (seem)हो रहा है कि अरब देश इजरायल के खिलाफ (Against)खड़े हो रहे हैं लेकिन वास्तव (really)में ऐसा नहीं है। अरब देशों के लिए इजरायल (Israel)के खिलाफ एकजुट होना आसान नहीं है। इसके पीछे कई कारण हैं। हां, यह जरूर है कि ज्यादातर मुस्लिम देश इजरायल पर इस बात का दबाव बनाने का लगातार प्रयास करेंगे कि वह गाजा में निर्दोषों पर हमले नहीं करे। ऐसा कहने वाले सिर्फ मुस्लिम या अरब देश नहीं हैं। कई और देश में भी कह रहे हैं। खुद संयुक्त राष्ट्र भी यही चाहता है।


रक्षा विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने कहा कि कुछ अरब देश गाजा में हमलों को लेकर इजरायल पर आक्रामक हैं। इस प्रकार वे परोक्ष रूप से हमास की आंतकी कार्रवाई को भी वे सही ठहरा रहे हैं। लेकिन उन्हें सभी मुस्लिम देशों का समर्थन नहीं है। यही कारण है कि अभी तक सिर्फ दर्जन भर देश ही खुलकर सामने आए हैं जबकि करीब 50 मुस्लिम देश हैं जिनमें 22 अरब लीग के देश हैं। यह दर्शाता है कि इस मुद्दे पर अरब और मुस्लिम देश बंटे हुए हैं। इसलिए इस बात के आसार बहुत कम हैं कि इजरायल और अरब देशों के बीच किसी प्रकार का टकराव आने वाले दिनों में हो सकता है।

अरब देशों के बंटे होने का कारण

अरब देशों के बंटे होने की एक वजह टर्की, सऊदी अरब और ईरान के बीच मतभेद होना भी है। ये तीनों देश मुस्लिमों देशों का नेतृत्व करना चाहता हैं लेकिन इनमें कोई एक-दूसरे के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेगा। ईरान सबसे ज्यादा मुखर है लेकिन शिया राष्ट्र होने की वजह से ज्यादातर मुस्लिम देशों को उसका नेतृत्व स्वीकार्य नहीं है।

इजरायल के पीछे यूरोप

इसके अलावा अरब देश यह भी भली-भांति जानते हैं कि इजरायल के पीछे अमेरिका और यूरोप खड़ा है। भारत ने भी आतंकी कार्रवाई का विरोध किया है। पूर्व में भी इजरायल अरब संघर्ष में अमेरिका की मदद के चलते इजरायल उन पर भारी पड़ा था।

सिर्फ चार देश इजरायल के खिलाफ

कुलकर्णी के अनुसार ईरान, जॉर्डन, लेबनान तथा मिस्र ये चार देश सबसे ज्यादा इजरायल के खिलाफ मुखर हैं, ये जानते हैं कि यदि वे खुलकर हमास के समर्थन में उतरे तो उनका हश्र भी हमास की तरह होगा। इसलिए वह गाजा पर निर्दोष लोगों पर हमले को लेकर सिर्फ मुस्लिम देशों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। यह भी नहीं भूला जाना चाहिए कि हमास को गाजा के लोगों का समर्थन प्राप्त है। फलस्तीन में वेस्ट बैंक भी है लेकिन वहां पर इस प्रकार का संकट नहीं है क्योकि वेस्ट बैंक की जनता हमास का समर्थन नहीं करती है।

Share:

Next Post

पुर्तगालियों ने तोड़ दिए थे एक हजार मंदिर, गोवा सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Thu Oct 26 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । गोवा (Goa)के मंत्री सुभाष पाल देसाई ने मंगलवार को कहा है कि पुरातत्व विभाग (Archeology Department)की कमेटी ने पूरे राज्य (State)के बारे में जानकारी इकट्ठा की है। इसमें पाया गया है कि पुर्तगालियों (portuguese)ने गोवा में 1 हजार मंदिर तोड़े थे। पैनल ने सिफारिश की है कि राज्य सरकार इन […]