बड़ी खबर व्‍यापार

Israel-Hamas युद्ध का भारत में भी असर, शुरुआत में 4% महंगा हुआ कच्चा तेल, आगे और बढ़ेगी महंगाई

नई दिल्ली (New Delhi)। इस्राइल व हमास के बीच युद्ध (Israel and Hamas war) का असर कच्चे तेल (crude oil ) की कीमतों से लेकर दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock markets) पर दिखने लगा है। भारत (India) भी इससे अछूता नहीं है। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट (Domestic stock markets Decline) के साथ युद्ध का असर दिखने की शुरुआत हो गई है। इस्राइस-हमास युद्ध लंबा खींचा तो भारत पर इसका चौतरफा असर पड़ सकता है।

सबसे बड़ी चिंता कच्चे तेल को लेकर है, जो दोनों देशों में संघर्ष की शुरुआत के बाद से 4 फीसदी से अधिक महंगा हो गया है। क्रूड में उछाल से देश में न सिर्फ महंगाई बढ़ेगी बल्कि चालू खाता घाटे पर भी असर पड़ेगा। भारत अपनी जरूरतों का 85 फीसदी तेल आयात करता है।


ब्लूमबर्ग मुताबिक, रैपिडन एनर्जी समूह के अध्यक्ष एवं व्हाइट हाउस के पूर्व अधिकारी बॉब मैकनेली ने कहा कि अगर इस्राइल किसी भी ईरानी बुनियादी ढांचे पर हमला कर जवाब देता है तो क्रूड के दाम तत्काल बढ़ जाएंगे। उधर, सोमवार को वैश्विक बाजार में कच्चा तेल 3 फीसदी तक उछल गया। ब्रेंट क्रूड 2.28 फीसदी चढ़कर 86.86 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। डब्ल्यूटीआई में 3 फीसदी तेजी रही।

तेल का 100 से नीचे रहना जरूरी
विशेषज्ञों की मानें तो इस्राइल और हमास के बीच युद्ध का लंबा चलना चिंताजनक है। इससे कच्चे तेल की कीमतें तिहाई अंकों में पहुंच सकती है। हालांकि, क्रूड की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए भारत अच्छी स्थिति में है। फिर भी, इसकी कीमतों का 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बने रहना जरूरी है।

स्थिति पर करीब से नजर: हरदीप पुरी
इस्राइल-हमास संघर्ष पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी (Petroleum Minister Hardeep Puri) ने कहा, भारत स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। जहां तक ऊर्जा का सवाल है तो हमें यह बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहिए कि जिस स्थान पर यह सब जारी है, वह कई मायनों में वैश्विक ऊर्जा केंद्र है। हम इस पर करीबी नजर रखेंगे और देखेंगे कि अपना आगे का रास्ता कैसे तय कर सकते हैं। अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने सोमवार को कहा, इस्राइल में स्थित हाइफा बंदरगाह पर उसके सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। वह हाइफा बंदरगाह को लेकर पूरी तरह सतर्क है।

Share:

Next Post

J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकवादी

Tue Oct 10 , 2023
श्रीनगर (Srinagar)। शोपियां (Shopian) के अलशिपोरा इलाके (Alshipora area) में सुरक्षा बलों (Security forces) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। मुठभेड़ में दो आतंकियों (Two Terrorists) के मारे जाने की खबर है। कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों […]