विदेश

खून से लथपथ इजरायली बंधक, पीछे बंधे हाथ, हमास की खैर नहीं


तेल अवीव. इजरायल (israel) और हमास (hamas) के बीच महीनों से जारी युद्ध (war) के समाप्‍त होने के बजाय और भड़कने की आशंका बढ़ गई है. हमास ने दर्जनों की संख्‍या में इजरायलियों को बंधक (hostages) बनाया है, जिसका वीडियो (vidio) अब समाने आया है. इससे इजरायल में बेचैनी बढ़ गई है. दूसरी तरफ, यूरोप (europe) के कुछ देशों ने तेल अवीव के रवैये की आलोचना की है. इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू (prime minister benjamin netanyahu) भी भड़क गए. इजरायली बंधकों की तस्‍वीर सामने आने के बाद युद्ध के और भीषण होने की आशंका बढ़ गई है. अमेरिका समेत दुनिया के तमाम अन्‍य देश युद्ध विराम की लगातार अपील कर रहे हैं.


हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए नरसंहार के दौरान पांच इजरायली महिला सैनिकों के अपहरण का वीडियो फुटेज जारी किया गया है. वीडियो में खून से लथपथ घायल युवतियों को भारी हथियारों से लैस हमास के लड़ाकों के साथ देखा जा सकता है. ये युवतियां गाजा पट्टी सीमा क्षेत्र में सेना पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी पर थीं. वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि वे डरी हुई हैं और उनके हाथ उनकी पीठ के पीछे बंधे हुए हैं.

हमास की ओर से जारी वीडियो में अपहरणकर्ता इजरायली बंधकों पर चिल्ला रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं. महिलाओं को पहले एक कमरे में रखा जाता है और फिर एक वाहन में ले जाया जाता है, जहां वे फर्श पर एक साथ लेट जाती हैं. बंधक परिवार फोरम ने एक बयान में कहा है कि यह वीडियो बंधकों को घर लाने में देश की विफलता का एक गंभीर प्रमाण है. इन्हें 229 दिनों बाद छोड़ा गया.

तीन मिनट से भी ज्‍यादा के इस वीडियो में बंधक युवतियों के चेहरे पर खौफ देखा जा सकता है. साथ ही महिलाओं के साथ हमास के लड़ाकों द्वारा किए गए अपमानजनक व्‍यवहार का भी पता चलता है. वीडियो में आतंकवादियों द्वारा लिए गए बॉडीकैम फुटेज का संकलन है. वीडियो में हमास द्वारा बंधकों के साथ की गई बर्बरता का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है.

Share:

Next Post

इस बार फ्री में नहीं देख पाएंगे Bigg Boss शो, नए होस्ट को लेकर भी दिया गया बड़ा अपडेट

Thu May 23 , 2024
नई दिल्‍ली । सलमान खान (Salman Khan)के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस (reality show big boss)को लेकर हमेशा से ही उनके फैंस एक्साइटेड (fans excited)रहते हैं। ऐसे में एक तरफ जहां हर किसी को ‘बिग बॉस सीजन 18′(‘Bigg Boss Season 18’) के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार (waiting eagerly)है तो वहीं दूसरी तरफ ‘बिग […]