बड़ी खबर

‘विदेश जाकर अपने देश की बुराई करना नहीं देता शोभा’, अमित शाह ने राहुल गांधी की US यात्रा पर साधा निशाना

गांधीनगर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में अमेरिका गए हुए थे। वहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया था। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह डाला था कि मोदी भगवान को भी बता सकते हैं कि क्या करना है। इस पर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा किसी भी नेता को शोभा नहीं देता कि वह विदेश में जाकर अपने देश को नीचा दिखाए। राहुल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकते। वह भारत का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हर विदेश यात्रा में वह अपनी गलतियों को दोहराते हैं।

केंद्रीय मंत्री गुजरात के पाटन जिले के सिद्धपुर कस्बे में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हाल की अमरीका यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार की राहुल गांधी द्वारा की गई आलोचना का जिक्र किया। उन्होंने राहुल को अपने पूर्वजों से सीख लेने की सलाह दी।


गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी भी देशभक्त व्यक्ति को भारत के भीतर देश की राजनीति पर चर्चा करनी चाहिए न कि विदेश जाकर। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के नेता को विदेश जाकर देश की राजनीति पर चर्चा करना और देश की निंदा करना शोभा नहीं देता है। उन्होंने लोगों से कहा कि इस राहुल बाबा को याद रखें।

वहीं, मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर शाह ने कहा कि इस अवधि में देश ने कई बड़े बदलाव देखे हैं। लेकिन कांग्रेस भारत विरोधी बातें करना बंद नहीं करती है। राहुल बाबा गर्मी की वजह से छुट्टी पर विदेश जा रहे हैं। वह विदेशों में देश की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को अपने पूर्वजों से सीख लेने की सलाह देना चाहूंगा।

Share:

Next Post

शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया

Sat Jun 10 , 2023
मुंबई: शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. सुप्रिया सुले को साथ में पंजाब और हरियाणा का इलेक्शन इंचार्ज भी बनाया गया है. पिछले महीने शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. मगर बाद में […]