उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उद्घाटन को 4 माह हो गए लेकिन 8 नंबर प्लेटफार्म पर थाना शुरू नहीं हो पाया

  • आज रेलवे के एडीजी के दौरे के दौरान फर्नीचर और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की मांग रखी जाएगी

उज्जैन। जीआरपी थाना 1 नंबर से हटाकर 8 नम्बर पर किया है लेकिन इसकी बिल्डिंग अभी सूनी है। यह बात अलग है कि 8 माह पहले इसका उद्घाटन हो चुका है।
जीआरपी थाना प्रभारी राधेश्याम महाजन ने बताया कि 22 अगस्त को 8 नंबर प्लेटफार्म पर निर्मित नये थाने के भवन लोकार्पण केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसका उद्घाटन कर दिया था लेकिन उद्घाटन होने के बाद भी यहाँ थाना नहीं पहुँच पाया है। वजह बताई जा रही है कि थाने में रखने के लिए फर्नीचर और अन्य संसाधन का बजट नहीं होने से उनकी खरीदी नहीं हो पाई है।


अभी भी जीआरपी थाना पुराने स्थान पर ही संचालित हो रहा है और पुलिसकर्मियों की मांग मंजूर होने के बाद भी अभी भी उन्हें रेल की आवाज का सामना करना पड़ रहा है। आज रेलवे के एडीजी सुधीर कुमार शाही उज्जैन स्टेशन पर दौरा करने आ रहे हैं और उनके समक्ष आज फर्नीचर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी जाएगी।

Share:

Next Post

धार्मिक नगरी ड्रग्स का अड्डा

Fri Dec 16 , 2022
57 तस्कर, 200 सेलर सहित नशेड़ी पकड़े गए केवल 11 माह में पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विंग की धरपकड़ डेढ़ करोड़ की ड्रग्स पूरे साल में पकड़ाई-सबसे ज्यादा नीलगंगा क्षेत्र में पकड़ाए उज्जैन। धार्मिक नगरी के नाम पर पहचाना जाने वाला उज्जैन शहर मुंबई की तरह ही ड्रग्स में प्रदेश का सबसे […]