देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कोरोना से माता-पिता खोने के बाद भी 99.8% अंक लाना सराहनीय

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से सीबीएससी (CBSC) 2021 की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक लेकर भोपाल नगर में प्रथम (First in Bhopal Nagar) आने वाली कु. वनिशा पाठक ने निवास पर भेंट की। कु. वनिशा के माता-पिता का स्वर्गवास कोरोना की दूसरी लहर में मई 2021 में हो गया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कु. वनिशा को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि माता-पिता के अवसान के बाद भी परीक्षा में इतने अच्छे अंक प्राप्त करना इच्छाशक्ति और भावनात्मक दृढ़ता का प्रतीक है। हिम्मत बनाए रखते हुए अपने सपनों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करें। अभिभावक के रूप में तुम्हारे मामा-मामी तो हैं, पर मैं भी तुम्हारा मामा हूँ। राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है। कुमारी वनिशा ने बताया कि वह आईआईटी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुमारी वनिशा पाठक को 02 लाख रूपये का चेक,पौधा और पुस्तकें भेंट कीं। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी, आयुक्त लोकशिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान से कुमारी वनिशा के मामा-मामी डॉ अशोक शर्मा तथा डॉ. श्रीमती भावना शर्मा ने भी भेंट की।

Share:

Next Post

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भोपाल में बनेगा भारत माता का मंदिर

Mon Aug 16 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि भोपाल में भारत माता का मंदिर वीर भूमि के रूप में बनाया जाएगा। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन-वृत्त प्रदर्शित (Biographies of freedom fighters displayed) होंगे और प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। इससे आने वाली पीढ़ी को आजादी की लड़ाई में अपना […]