नई दिल्ली। बैंक (Bank) आज हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग (Online and Mobile Banking) ने बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाना बहुत आसान कर दिया है. अब बैंकों की अधिकतर सुविधाएं ऑनलाइन (Most features online) उपलब्ध है. यही कारण है कि ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग का चलन बढ़ता ही जा रहा है.
लेकिन, आज कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने बैंक अकाउंट (Bank account), सेविंग अकाउंट (savings account) का प्रयोग सही तरह से कर रहे हैं या नहीं. क्योंकि, अपने सेविंग अकाउंट का प्रयोग करते वक्त कुछ गलतियां करते हैं, जो दिखने में तो छोटी नजर आती है, लेकिन उनका वित्तीय प्रभाव काफी ज्यादा होता है. आइये उन गलतियों के बारे में जानते हैं जो आमतौर पर ज्यादातर लोग अपने सेविंग अकाउंट का प्रयोग करते समय करते हैं।
सभी जरूरतों के लिए एक ही सेविंग अकाउंट
ज्यादातर लोग एक ही सेविंग अकाउंट का प्रयोग अपनी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए करते हैं. वे ईएमआई भरने, बीमा की किस्त जमा कराने, बिजली आदि के बिल पे करने और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक सेविंग अकाउंट का ही उपयोग करते हैं. एक ही अकाउंट से ये सब काम करने से पैसे के खर्च पर निगरानी रखना मुश्किल होता है. इससे पता नहीं चलता कि कहां कितना खर्च हा रहा है. इसलिए अपनी सभी जरूरतों के लिए एक ही सेविंग अकाउंट की बजाय कम से कम दो अकाउंट जरूर होने चाहिए।
एक ही अकाउंट में सारा पैसा
आमतौर पर देखा गया है कि बहुत से लोग एक ही सेविंग अकाउंट में अपना काफी पैसा रखते हैं. आज साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है और आए दिन लोग बैंकिंग फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. इसलिए एक अकाउंट में सारा पैसा रखने में अक्लमंदी नहीं है. इसलिए एक सेविंग अकाउंट के बजाय अगर आप दो या ज्यादा सेविंग अकाउंट रखेंगे तो आपका पैसा ज्यादा सुरक्षित रहेगा।
एक ही बैंक पर निर्भरता
अगर आपका एक ही सेविंग अकाउंट है तो आप की निर्भरता उस पर बढ जाएगी. ऐसे में अगर कोई सुविधा वो बैंक ऑफर नहीं कर रहा है या फिर कभी उस बैंक की सेवाएं उपलब्ध नहीं होने पर आपको अपनी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने में दिक्कत हो जाएगी. इसलिए अगर आपके सेविंग अकाउंट्स अलग-अलग बैंकों में है तो एक तो आपको कई सुविधाएं मिलेगी, और दूसरा कभी किसी एक बैंक के हड़ताल आदि के कारण बंद रहने पर आपको परेशानी भी नहीं क्योंकि आप दूसरे अकाउंट से ट्रांजेक्शन करके अपना काम चला लेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved