आचंलिक

तेज आंधी के साथ आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश

  • भगवंतपुर सहित कई ग्रामों में गिरे ओले,
  • किसानों की फसलें हुई प्रभावित, गेहूं की फसल हुई ऑडी

सिरोंज। बेमौसम बारिश होने के कारण किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है पिछले कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है। शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को भी बारिश होने से फसलें खराब होने की जानकारी समाने आई है । पटवारियों के मुख्यालय पर नहीं रहने के कारण इसकी जानकारी राजस्व विभाग के जिम्मेदार के अधिकारियों को नहीं मिल पाई है उनको अभी ओलावृष्टि होने की जानकारी नहीं मिली है। जबकि रविवार को भगवंतपुर सहित कई ग्रामों में ओले गिरने की जानकारी आई है। दोपहर के बाद आसमान पर काली घटा ने डेरा जमा लिया तेज आंधी के साथ नगर में आधे घंटे तक झमाझम बारिश होने से निचली बस्तियों की सड़कें पानी से लबालब हो गई अधिकांश नालियां चोक होने के कारण सड़कों पर गंदगी तैरती हुई दिखाई दी पानी नहीं निकल पा रहा था इसके वजह से तलैया मोहल्ले, नयापुरा कस्टम पथ आदि क्षेत्रों में तो सड़कों पर घुटनों घुटनों तक पानी देखने को मिला दूसरी ओर भगवंतपुर सहित कई ग्रामों में तेज बारिश के साथ काफी देर तक चने से बड़े ओले गिरने से फसलें भी प्रभावित हुई हैं काफी देर तक ओलावृष्टि होने से यहां पर ओलों की परत सी बिछी हुई दिखाई दे रही थी 1 दिन पहले परसोरा में तो ओला से बचने के लिए जो लोगों खेतों पर काम कर रहे थे उन्हें अपनी जान बचने के लिए फसलों को अपने ऊपर रख कर अपनी जान बचाई 3 दिनों से लगातार पानी ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं वैसे ही मौसम खराब होने के कारण इन दिनों किसान अपनी फसलों को निकालने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं फिर भी मौसम इनके विपरीत खड़ा हो रहा है ।



बारिश होने के कारण फसलें गीली हो जाती इसकी वजह से इनको निकलवा नहीं पा रहे हैं हार्वेस्टर भी खेतों में नहीं चल पा रहा है कटी फसल भी प्रभावित हो रही है खड़ी फसल को भी पानी और ओलों के कारण नुकसान हो रहा है जैसे ही धूप निकलती है तो जो फसलें पककर खेतों में खड़ी फसल है अपने आप चटक कर उनमें से दाने खेतों में गिरने लगते हैं आंधी बारिश होने के कारण गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान होने की सूचना मिली है। अधिकांश ग्रामों में फसलें आडी हो गई है इसकी वजह से एक तो उत्पादन प्रभावित होगा साथ ही जिन किसानों की फसलें पक कर तैयार हो गई है उनकी चमक धूमिल होने से गेहूं के दाम भी किसानों को कम मिलेंगे अन्य फसलों में भी इसी तरह नुकसान होने से किसानों को घाटा होगा किसानों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौसम इतना ज्यादा परेशान कर रहा है हर दिन पानी गिरने से फसलें खराब हो रही हैं हवा और ओलों के कारण गेहूं की फसल भी खराब हो गई है।
हर साल जब भी हमारी फसलें आती है तो इसी तरह मौसम हमारे विपरीत खड़ा हो जाता है , ओले बारिश के कारण नुकसान होता है,इसकी वजह से खेती घाटे का सौदा साबित होती जा रही है ।प्रशासन के द्वारा भी ओलावृष्टि और बारिश के कारण नुकसान का सर्वे भी नहीं करवाया जा रहा है। पिछले दिनों विकासखड के 11 ग्रामों में ओलावृष्टि होने से नुकसान हो चुका है उन किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है अभी बारिश और ओलों के कारण हर ग्राम में नुकसान हो रहा है प्रशासन की नजर में अभी नुकसान ज्यादा नहीं दिखाई दे रहा है। रविवार को हुई बारिश के चलते कुछ ग्रामों में ओले खेलने की जानकारी भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाई है क्योंकि अधिकांश पटवारी मुख्यालय पर रहते हैं जिसकी वजह से सही जानकारी समय पर प्रशासन के समक्ष नहीं पहुंच पाती है जबकि। कलेक्टर के द्वारा सभी पटवारियों को अपने-अपने मुख्यालय में रहकर तत्काल नुकसान का सर्वे करके जानकारी देने के निर्देश दिए इसके बाद भी अधिकांश पटवारी अपने मुख्यालय पर नहीं पहुंच रहे हैं, कागजों में तो मुख्यालय पर रहने का पता दिया है ,। मुख्यालय पर रहते ही नहीं इसकी वजह से तत्काल जानकारी शासन-को नहीं मिल पाती है पटवारी अभी मुख्यालय में रहकर काम करते तो जानकारी मिलती मीडिया को तो ओले गिरने की जानकारी मिली पर संबंधित पटवारियों को नहीं है। किसानों ने बताया कि पटवारी महीने में कभी कबार आकर खानापूर्ति करते हैं मुख्यालय पर रहती नहीं है बारिश होने के कारण हमारी फसलें प्रभावित हुई है प्रशासन के द्वारा हमारी फसलों का सर्वे नहीं किया रहा है ।

इनका कहना है-
अभी किसी भी ग्राम में ओलावृष्टि से नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है फिर भी हमने सभी पटवारियों को नजर रखने के निर्देश दिए हैं यदि कहीं से भी नुकसान की सूचना मिलती है तो तत्काल सर्वे करवाया जाएगा ।
संतोष बिटौलिया तहसीलदार

Share:

Next Post

क्षेत्रीय विधायक ने जाना किसानों की फसल का नुकसान

Mon Mar 20 , 2023
सीहोर। विधानसभा सीहोर जिले के ग्रामीण अंचलों का शनिवार के दिन क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय ने किसानों की फसल को हुआ नुकसान को खेतों पर जाकर देखा किसानों को जल्द से जल्द सर्वे कराने की तसल्ली दी। विधायक ने तत्काल आला अधिकारियों को सूचित किया व किसानों की बिगड़ी रबी फसल के नुकसान की भरपाई […]