नई दिल्ली। आईटी क्षेत्र की कंपनी टेक महिंद्रा ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह अगले पांच वर्षों में गुजरात में 3000 लोगों को नौकरी देगी। बता दें कि टेक महिंद्रा देश की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है। हालांकि गुजरात में कंपनी के मौजूदा कर्मचारियों की संख्या कितनी है इस बारे कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है।
टेक महिंद्रा ने मंगलवार को अपनी आईटी/आईटीईएस नीति के तहत गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी सीपी गुरनानी ने कहा कि यह समझौता कंपनी को उद्यमों की बदलती इंजीनियरिंग जरूरतों को पूरा करने में सक्षम करेगा। उन्होंने व्यापार करने में सहूलियत देने के लिए राज्य सरकार की भी सराहना की।
कंपनी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार ने अब तक आईटी/आईटीईएस नीति के तहत घरेलू और वैश्विक कंपनियों के साथ 15 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे राज्य में लगभग 26,750 कुशल आईटी रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved