खेल

इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हुए स्टेन वावरिंका

रोम। स्विटजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी व तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटजरलैंड के स्टेन वावरिंका यहां जारी इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार होकर पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं।

वावरिंका को 18 साल के स्थानीय युवा खिलाड़ी लोरेंजो मुसेटी ने हराया। मुसेटी ने पहले दौर में वावरिंका को 6-0, 7-6 (2) से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ ही मुसेटी एटीपी टूर पर जीत दर्ज करने वाले 2002 में जन्मे पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मुसेटी वर्ष 2018 अमेरिकी ओपन जूनियर फाइनल में उपविजेता थे और उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जूनियर खिताब जीता था। दूसरे दौर में मुसेटी का सामना केई निशिकोरी से होगी, जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमेरिकी ओपन नहीं खेल सके थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चीन ने अब डोकलाम और भूटान का किया रुख

Wed Sep 16 , 2020
नई दिल्ली। लद्दाख में बुरी तरह चोट खाने से बौखलाया चीन अब एलएसी के दूसरे इलाकों में अपनी फौज का जमावड़ा करने में जुट गया है। चीन की गतिविधियां डोकलाम और भूटान के साथ अरुणाचल प्रदेश में भी बढ़ रही हैं। चीन की सेना यहां भूटान की सीमा में झाम्फिरी रिज तक सड़क निर्माण कर […]