मनोरंजन

Jackie Shroff के मेकअप आर्टिस्ट का निधन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता(Bollywood actor) जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) शशि दादा (Shashi Dada) का निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की है। साथ ही बताया है कि वे 37 साल से उनके साथ काम कर रहे थे।

जैकी श्रॉफ के मेकअप आर्टिस्ट के निधन की खबर की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर के माध्यम से दी है। अभिनेता ने इसके लिए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘शशि दादा हमेशा मेरे दिल के एक गहरे कोने में रहेंगे। 37 साल से साथ रहे मेकअप आर्टिस्ट अब नहीं रहे।’



ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही अभिनेता के फैंस जानकारी पाकर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं। बता दें कि शशि दादा जैकी श्रॉफ के साथ एक दो साल नहीं बल्कि कई सालों से काम कर रहे थे। 37 साल के लंबे साथ के बाद उनका यूं चले जाना अभिनेता के लिए दुख की बात है।
जैकी श्रॉफ ने अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की है। इसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है अभिनेता का उनके अच्छा-खासा लगाव रहा था। दोनों के बीच प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि अच्छे निजी संबंध भी थे। तस्वीर में दोनों एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। जैकी उनसे कुछ कहते हुए दिख रहे हैं।
इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी के मैनेजर का निधन (Hema Malini’s manager died) हो गया है। इस खबर ने भी सबको निराश कर दिया था।
उसके कुछ समय पहले ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Actor Anupam Kher) ने भी एक ऐसी ही खबर अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर के जरिए शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में उन्हें मनमोहन सिंह का लुक देने वाले युवा मेकअप आर्टिस्ट का निधन हो गया है। युवा प्रतिभा के इस तरह अचानक चले जाने से अभिनेता काफी दुखी थे। अब उसी तरह बॉलीवुड के बीड़ू जैकी श्रॉफ ने भी अपने मेकअप आर्टिस्ट के बारे में दुखद जानकारी दी है।

Share:

Next Post

Tauktae Cyclone से Wankhede Stadium की हालत हुई बेहद खराब, स्‍टैंड-साइट स्‍क्रीन सब टूटे, Photo Viral

Tue May 18 , 2021
नई दिल्‍ली। अरब सागर (Arabian Sea) से उठे चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) के कारण महाराष्ट्र समेत कई पश्चिमी राज्यों में इसका कहर जारी है। सोमवार रात चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात के सौराष्ट्र तट से टकराया। तूफान ने वानखेड़े स्टेडियम में मचाई तबाही गुजरात के अलावा महाराष्‍ट्र में […]