मनोरंजन

सुकेश चंद्रशेखर के साथ शादी करना चाहती थीं जैकलीन फर्नांडीज, अक्षय-सलमान ने दी थी ठग के खिलाफ चेतावनी

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जैकलीन, 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंधों के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। मामले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू ने बीत दिनों कई बड़े खुलासे किए थे। वहीं अब खबर आ रही है कि जैकलीन, सुकेश चंद्रशेखर के साथ शादी की प्लानिंग कर रही थीं।

रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जैकलीन ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और सलमान खान से कहा था कि वह सुकेश के साथ शादी करना चाहती हैं। हालांकि, दोनों अभिनेताओं ने जैकलीन को सुकेश के खिलाफ आगाह किया था। रिपोर्ट के अनुसार, जांच के लिए बनाई गई टीम में शामिल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया है। अधिकारी ने बताया कि “जैकलीन को उनके सह-कलाकारों ने सुकेश से सावधान रहने की सलाह दी थी, लेकिन अभिनेत्री ने सुकेश से मिलना जारी रखा और कई महंगे उपहार लेते रहीं।”


दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के प्रमुख रवींद्र यादव ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान बताया कि “सुकेश ने अभिनेता के प्रबंधक प्रशांत को प्रभावित करने के लिए एक डुकाटी बाइक भी उपहार में दी थी।” इतना ही नहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आरोप पत्र में यह भी कहा कि जैकलीन फर्नांडीज ने जानबूझकर कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक अतीत को नजरअंदाज किया और सुकेश के साथ वित्तीय लेनदेन में लिप्त रहने का फैसला किया। ईडी ने यह भी दावा किया कि न केवल जैकलीन को, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी इस रिश्ते से आर्थिक रूप से फायदा हुआ।

बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप लगे हैं। मामले की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि सुकेश ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट दिए थे। जिसके बाद ईडी ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क कर लिया है। चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि सुकेश चंद्रशेखर की एक सहयोगी पिंकी ईरानी ने सुकेश की मुलाकात जैकलीन से करवाई थी। और सुकेश चंद्रशेखर ने पिंकी ईरानी की मदद से ही जैकलीन तक महंगे गिफ्ट और कैश पहुंचाए थे।

Share:

Next Post

70 साल बाद भारत की धरती पर PM मोदी ने कूनों में छोड़े 8 अफ्रीकी चीते

Sat Sep 17 , 2022
श्योपुर। भारत (India) में 70 साल बाद (70 years later) एक बार फिर से चीतों (Cheetah Coming to India) की वापसी हो गई है। देश से लुप्त हो चुके चीतों को नामीबिया (Namibia) से लाकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Kuno Wildlife Sanctuary) में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister […]