डेस्क। जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंची हैं। रेड कार्पेट पर उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है। इस दौरान जैकलीन ने अपने परिवार और अपनी दिवंगत मां को लेकर भी बात की। जैकलीन ने बताया कि मां के जाने के बाद वो पूरी तरह से टूट गई थीं। साथ ही जैकलीन ने ठग सुकेश को लेकर उनकी जिंदगी में होने वाली उथल-पुथल पर भी बात की।
रिपोर्टर के साथ बातचीत के दौरान जैकलीन ने अपने माता-पिता के साथ बिताए पलों और उनकी यादों को लेकर बात की। जैकलीन ने उस समय को साझा किया जब उनका पूरा परिवार इटली गया था, जहां वह अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘किल एम ऑल 2’ की शूटिंग कर रही थीं। अभिनेत्री ने कहा, “मुझे यकीन ही नहीं हुआ। मैं जीन-क्लाउड वैन डैम के साथ शूटिंग कर रही थी। वह मेरे आइडियल। मुझे लगता है कि मेरा पूरा परिवार उनका बहुत बड़ा फैन था।
हमारे पास एक लेजर डिस्क थी। पापा इस बात पर अड़े थे कि अगर हमें जीन क्लाउड को देखना है, तो हमें उन्हें लेजर डिस्क पर देखना होगा। मेरे माता-पिता आए और उन्होंने कहा कि हम अपनी बेटी से प्यार करते हैं। हमे उस पर गर्व है। ये जीवन का हिस्सा है। ऐसे पलों में ही आपको लगता है कि संघर्ष, चुनौतियां सब कुछ इसीलिए था।”
जैकलीन की मां का निधन इसी साल अप्रैल में हो गया था। एक्ट्रेस ने शेयर किया कि वह अपनी मां को खोने के बाद बुरी तरह से टूट गई थीं। लेकिन उन्हें अपने माता-पिता और परिवार से जो हिम्मत मिली, वह हमेशा उनके काम आई। मां को याद करते हुए जैकलीन ने कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि उनके जाने से पहले मैं कुछ वक्त उनके साथ बिता पाई। मुझे हमेशा लगता है कि काश मैं और ज्यादा उनके साथ होती और कुछ कर पाती। शायद मैं अब भी नहीं मान पाई हूं कि वो नहीं हैं। वो मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर थीं।”
बातचीत के दौरान जैकलीन ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित रिलेशनशिप और जीवन में आई उथल-पुथल को लेकर भी बात की। हालांकि, इस बारे में उन्होंने खुलकर तो कुछ भी नहीं कहा। अभिनेत्री ने कहा कि इस सबके चलते उन्हें पब्लिक स्क्रूटनी का भी सामना करना पड़ा।
ऐसे मुश्किल वक्त में अपने पेरेंट्स से मिले सपोर्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम इंडस्ट्री में एक्टर के रूप में जिस दौर से गुजरते हैं, हमारे माता-पिता भी उससे गुजरते हैं। क्योंकि एक एक्टर होने के नाते आपसे जुड़ी सारी चीजें पब्लिक में हैं। माता-पिता के लिए हर चीज में आपका साथ देना बहुत मुश्किल होता है। मेरी मां को हमेशा मुझ पर गर्व था और वह हमेशा चाहती थीं कि मैं कोशिश करती रहूं और सपने देखती रहूं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved