उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दो दिन के रिमांड पर जेल अधीक्षक उषा राज, कल हो जाएगी निलंबित

  • 15 करोड़ के डीपीएफ घोटाले में कुछ बड़े अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं- भोपाल से भी तार जुड़ेे हुए-अपनी ही जेल में रहेगी जेल अधीक्षिका

उज्जैन। भैरवगढ़ जेल की जेल अधीक्षिका उषा राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और कल न्यायालय में पेश करने के बाद दो दिन के रिमांड पर भेज दिया जहाँ पुलिस पूछताछ करेगी। इसी बीच यह भी जानकारी लगी है कि करोड़ों के इस मामले में कुछ बड़े अधिकारियों की भी संलिप्तता हो सकती है। मात्र एक-दो लोगों की कारगुजारी नहीं है। शासन द्वारा कल तक उषा राज को निलंबित कर दिया जाएगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि उषा राज उज्जैन में पदस्थ होने के
बाद से ही चर्चाओं में रही। सेंट्रल जेल भैरवगढ़ डीपीएफ गबन कांड में तत्कालीन जेल अधीक्षक का निलंबन आदेश कब जारी होगा। इस मामले को पूरे 15 दिन होने आए लेकिन सरकार ने अब तक जेल अधीक्षक को न जाने किस के दबाव में निलंबित नहीं किया। जेल कर्मियों की डीपीएफ की राशि में प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में हुआ। इस मामले में मुख्य आरोपी मामला खुलते ही दूसरे दिन से फरार हो गया था, जिसे शुक्रवार की शाम को पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार किया, जिसे कल उज्जैन लाया गया। वहीं दूसरी ओर जेल अधीक्षक की जिम्मेदारी मानते हुए तत्कालीन जेल अधीक्षक उषा राज पर धोखाधड़ी एवं षड्यंत्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि इतना बड़ा घोटाला करीब 15 दिन पहले समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से सामने आ गया था और इसकी रिपोर्ट जेल मुख्यालय ने प्रदेश शासन के गृह मंत्रालय को भेज दी थी।


इसके बावजूद न जाने किस के दबाव में गिरफ्तारी होने तक गृह एवं जेल मंत्रालय ने अब तक निलंबन आदेश जारी नहीं किया है। अब कल जब जेल अधीक्षक पर प्रकरण दर्ज हो गया है और उनकी गिरफ्तारी भी हो गई है। अब इसकी रिपोर्ट पुलिस विभाग कल जेल मुख्यालय को भेजेगा, उसके बाद ही निलंबन की कार्रवाई होगी। एक तरफ प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कहती है और इतने बड़े मामले में अब तक निलंबन का आदेश क्यों नहीं जारी किया यह समझ से परे है। अब कल शाम को निलंबन के आदेश जारी होंगे और यदि इस मामले में संबंधित जेल अधीक्षक को सजा हुई तो उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है। कल एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि इस मामले का अभी तक प्रारंभिक जाँच में पहला मामला 2021 का धोखाधड़ी का सामने आया है। अभी जाँच जारी है हो सकता है इस मामले में इसके पहले भी धोखाधड़ी हुई हो, पूरे सिस्टम की जाँच की जा रही है। इसमें जिस भी व्यक्ति के खाते में पैसा गया है उन सभी पर प्रकरण दर्ज होंगे और इसके अलावा इस अवधि में जो भी जिम्मेदार अधिकारी अकाउंटेंट एवं अन्य कर्मचारी पदस्थ रहे, जांच में यदि उनका नाम सामने आता है तो सभी पर समान रूप से कार्रवाई होगी। आरोपी रिपुदमन सिंह और जेल अधीक्षक उषा राज से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है। कल कोर्ट ने दोनों का 2 दिन का रिमांड दिया है। 2 दिन से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। दोनों के बयान पूरे होने के बाद कुछ नए नाम भी इस मामले में आ सकते हैं। इन्हें पुलिस आने वाले दिनों में पूछताछ और गिरफ्तारी के लिए बुला सकती है।

जेल को सुधारने का दावा करने वाली उषा राज ने ऐसा कृत्य कर दिया कि अपना जीवन बर्बाद कर लिया
भैरवगढ़ जेल की मुखिया उषा राज ने पूर्व में मीडिया से चर्चा में कई बार दावा किया था कि उज्जैन में जेल का माहौल सुधर चुका है और कैदी आज योग ध्यान कर अच्छा आचरण कर रहे हैं एवं उनके कार्यकाल में अनुशासन में जेल संचालित हो रही है लेकिन पर्दे के पीछे जो चल रहा था, उसके परिणाम अब सामने आए हैं। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि जब उषा राज उज्जैन आई थीं तब भी जेसीबी मशीन द्वारा उनके घर की दीवार तोड़ दी गई थी और इसे उन्होंने अपने ऊपर जानलेवा हमला बताया था। वे पदस्थी के समय से ही चर्चाओं में रही हैं।

Share:

Next Post

दुनियाभर की तीन हजार सिंधी पंचायतें जुटेंगी भोपाल में

Sun Mar 26 , 2023
31 मार्च को भेल दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे भागवत भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन राव भागवत 31 मार्च को भोपाल पहुंच रहे हैं। वे भेल के दशहरा मैदान में होने जा रही भारतीय सिंधु महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। इसमें देश और दुनिया की 3000 सिंधी पंचायतें […]