कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता और हावड़ा शहर (Kolkata and Howrah city) शुक्रवार को आदिवासी समाज के लोगों के आंदोलन (Agitation) के चलते लगभग थम सा गया। आंदोलन में चल रहे लोगों ने गाड़ी तो क्या किसी इंसान को भी सड़क तक पार नहीं करने दी। इस कारण हावड़ा और कोलकाता में जाम लगने से सुबह लोगों को ऑफिस पहुंचने में भारी दिक्कत हुई।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम मेदनीपुर (Paschim Medinipur) के आदिवासी संगठन भारत जकात मांझी परगना महल के नेतृत्व में ये आदिवासी धार्मिक पूजा (Worship) के अपने अधिकार की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। पुरुलिया की अयोध्या हिल उनके देवता मारनबुरु की पूजा का स्थान है। आरोप है कि वहां के धार्मिक स्थल को तोड़कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके विरोध में शुक्रवार की सुबह हावड़ा से आदिवासियों ने अपनी रैली शुरू की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved