देश

जम्मू-कश्मीर : राजौरी जिले में सेना के एक संतरी ने की फायरिंग, दो स्थानीय लोगों की मौत

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) में भारतीय सेना (Indian Army) के एक संतरी द्वारा कथित तौर पर फायरिंग की घटना (firing incident) में दो नागरिकों की मौत (Death) हो गई। वहीं, एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। इस घटना के कारण पूरे इलाके में स्थिति काफी तनावपूर्ण है। सेना के अधिकारियों ने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि जिनकी मौत हुई है वे सेना के साथ कुलियों का काम कर रहे थे।


अधिकारी के मुताबिक, वे आज सुबह करीब 6.15 बजे राजौरी में एक सैन्य शिविर के अल्फा गेट के पास आ रहे थे। इसी दौरान उन पर गोलीबारी की गई। इस घटना में राजौरी के ही रहने वाले शलिंदर कुमार और कमल किशोर की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है। आक्रोशित लोगों ने शिविर पर पथराव भी किया। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया।

Share:

Next Post

कर्नाटक-महाराष्‍ट्र के बीच सीमा विवाद, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा जल्‍द सुलझा लिया जाएगा मामला

Fri Dec 16 , 2022
नई दिल्‍ली । कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद  (Border dispute between Karnataka and Maharashtra) चल रहा ! इसी सीमा विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) गत दिवस दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी मौजूद […]