बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में बढ़ते कोरोना के बीच लॉकडाउन पर डिप्टी कमिश्नर का बड़ा बयान, कही ये बात

श्रीनगर (Srinagar) में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनज़र प्रशासन ने कोरोना नियमों (corona rules) का उल्लंघन नहीं रुकने पर फिर से लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दी है। श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद एजाज असद ने सोमवार को कहा कि श्रीनगर के कुछ इलाकों में कोविड एसओपी का उल्लंघन जारी है और प्रशासन कुछ दिनों में इन इलाकों में सख्त लॉकडाउन लागू करने की योजना बना रही है।

डिप्टी कमिश्नर एजाज़ असद (Deputy Commissioner Ejaz Asad) ने कहा, “कुछ क्षेत्र लगातार कोविड एसओपी का उल्लंघन कर रहे हैं। कुछ क्षेत्रों द्वारा किए जा रहे उल्लंघन के लिए हम पूरे जिले को को बंद नहीं कर सकते। हम उन क्षेत्रों में सख्त लॉकडाउन (lockdown) लगाने की योजना बना रहे हैं, जो कोविड एसओपी का उल्लंघन करते हैं।”

दुकानें सील की गईं
डिप्टी कमिश्नर ने एसएसपी श्रीनगर के साथ श्रीनगर क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया और पाया कि की मॉल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और कुछ दुकानें कोविड एसओपी का उल्लंघन कर रही हैं। उन्होंने कहा, “आज, हमारे औचक निरीक्षण के दौरान, हमने पाया कि कई दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान कोविड एसओपी का उल्लंघन कर रहे हैं। हमने इन दुकानों को सील कर दिया है।”



हमें सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा: डिप्टी कमिश्नर
एसएसपी श्रीनगर संदीप चौधरी ने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान कई दुकानें कोविड एसओपी का उल्लंघन करने में संलिप्त पाई गईं। उन्होंने कहा, “अगर लोग SOP का पालन नहीं करेंगे, तो हमें सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”

Share:

Next Post

जबलपुर: 39 दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण

Mon Sep 20 , 2021
जबलपुर! जिला अस्पताल (Victoria) परिसर में सोमवार को आयोजित विकलांग शिविर (handicap camp) में 39 दिव्यांगों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया तथा 11 दिव्यांगों को नि:शक्तता प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। वितरित किये गये सहायक उपकरणों में 9 ट्राइसिकल,18 श्रवण यंत्र और 4 व्हील चेयर शामिल थीं। आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक, विधायक अजय विश्नोई, […]