बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर: अरनिया सेक्टर में फिर दिखा ड्रोन, BSF जवानों की फायरिंग से वापस लौटा


श्रीनगर । सीमापार नापाक साजिशें जारी हैं। गुरुवार को भी जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अरनिया सेक्टर में संभावित ड्रोन की गतिविधियां देखी गईं। खबर है कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) की कार्रवाई के बाद वह वापस चला गया था। इस बात की जानकारी बीएसफ ने दी है। सोमवार को भी अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ड्रोन(Pakistan Drones) की तरफ से गिराए गए तीन स्टिकी बम बरामद हुए थे।

बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार सुबर 4.15 बजे एक अरनिया सेक्टर(Arnia Sector) में चमकदार चीज देखी गई थी। इसके ड्रोन होने की आशंका जताई गई। इसे बाद BSF के जवानों ने गोलियां चलाई, जिसके चलते वह वापस चला गया।

कन्हाचक सेक्टर में भी दिखा था ड्रोन
जम्मू पुलिस ने कान्हाचक सेक्टर में पुलिस की सतर्क टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) के पास एक ड्रोन को मार गिराया है और उससे जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया जिसमें चुंबकीय शक्तिशाली वस्फिोटक उपकरण मिले हैं। जम्मू जोन के अतिरक्ति पुलिस महानिदेशक जम्मू जोन मुकेश सिंह ने मंगलवार सुबह कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार रात कान्हाचक इलाके में एक ड्रोन को संदग्धि गतिविधियों के साथ देखा और उसे जवानों ने गोलियां चलाकर क्षतग्रिस्त कर दिया।



पंजाब की सीमा के पास भी आधी रात हुई कार्रवाई
पंजाब की सीमा (Punjab border) से लगते तरनतारन जिले के राजोके बीओपी में सोमवार आधी रात को आये ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने नौ राउंड फायर करके भगा दिया। बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि जवानों की ओर से की गई फायरिंग के बाद ड्रोन वापस चला गया। सीमा सुरक्षा बल(Border Security Force) ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ बरामदगी नहीं हुई।

Share:

Next Post

दिल्‍ली पुलिस का बड़ा बयान, मूसेवाला के हत्यारों तक पहुंचने में लॉरेंस बिश्नोई बनेगा अहम कड़ी

Thu Jun 9 , 2022
चंड़ीगढ़ । पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या मामले (murder case) में बुधवार को एक शार्प शूटर (sharp shooter) सौरभ उर्फ महाकाल उर्फ सिद्धेश कांबले को महाराष्ट्र के पुणे ग्रामीण से गिरफ्तार (Arrested) किया गया। शार्प शूटर की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है। दिल्ली पुलिस का कहना […]