बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर : महबूबा मुफ्ती फिर नजरबंद, अगले आदेश तक रहेंगी हाउस अरेस्ट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Jammu and Kashmir ) और पीडीपी प्रमुख (PDP chief) महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) को अगले आदेश तक के लिए घर में नजरबंद (under house arrest) कर दिया गया है. घाटी में बढ़ती आतंकी घटनाएं(terrorist incidents) और सुरक्षाबल के ताबड़तोड़ एनकाउंटर (encounter) के बीच प्रशासन ने ये बड़ा फैसला लिया है. अब ये फैसला भी तब लिया गया है जब महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) ने हाल ही में केंद्र पर बड़ा आरोप लगा दिया था.
जब सोमवार को हुए एनकाउंटर (encounter) में कई आतंकियों का सफाया किया गया था, तब महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) ने कह दिया था कि ये कोई नहीं जानता कि घाटी में आतंकियों को मारा भी जा रहा है या नहीं. उन्होंने दावा कर दिया था कि सोमवार को हुए एनकाउंटर में तीन नागरिकों को मार दिया गया था. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि घाटी में उग्रवाद के नाम पर आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. इससे पहले भी जब घाटी में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई थी, महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) ने इसकी निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि सरकार(Government) सेना की उपस्थिति बढ़ा जम्मू-कश्मीर को छावनी में तब्दील(Jammu and Kashmir turned into a cantonment) करना चाहती है. उनके उस बयान पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया था.



वैसे आज ही महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) ने अपने जम्मू स्थित कार्यलय में एक रैली को संबोधित किया था. वहां पर उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन भी किया था. उनके उस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से नारे लगाए थे कि कश्मीरियों का कत्लेआम बंद करो. खुद महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) भी इन नारों का समर्थन कर रही थीं और केंद्र पर कई गंभीर आरोप लगा रही थीं.
इससे पहले उस समय भी पीडीपी प्रमुख विवादों में थीं जब उन्होंने उन कश्मीरियों का समर्थन कर दिया था जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया था. तब मुफ्ती ने एक ट्वीट कर लोगों को विराट कोहली से सीखने की नसीहत दे डाली थी. कह दिया था कि पाकिस्तान की जीत पर अगर जश्न मना तो इतना गुस्सा क्यों, इस देश में तो और भी कई तरह के नारे लगाए जाते हैं. बीजेपी ने उनके उस बयान को आड़े हाथों लिया था और खूब बवाल काटा गया था.
अब उन्हीं विवादित बयानों के बीच ये एक्शन लिया गया है और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा संदेश भी दे दिया है. एक कार्यक्रम में मनोज सिन्हा ने कहा है कि कुछ लोग घाटी में माहौल खराब करने का काम करते हैं. उन्होंने सभी को आश्वासन दे दिया कि आने वाले दो सालों में घाटी को आतंक मुक्त कर दिया जाएगा.
वैसे खबर है कि महबूबा पर एक्शन के बाद पार्टी शांत नहीं बैठने वाली है. आज पीडीपी पार्टी कार्यालय पर पर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. मुद्दा जरूर घाटी में हुई हत्याओं को बनाया जाएगा, लेकिन इसके बहाने अपनी नेता के पक्ष में भी आवाज को बुलंद किया जाएगा. इस सब के अलावा आज सुबह 11.30 बजे फारूक अब्दुल्ला के घर पर गुपकार की एक अहम बैठक भी होने जा रही है.

Share:

Next Post

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने महबूबा मुफ्ती के भाई को भेजा समन

Thu Nov 18 , 2021
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Jammu and Kashmir ) और पीडीपी प्रमुख (PDP chief) महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) के भाई तसद्दुक हुसैन मुफ्ती (Tasadduk Hussain Mufti) की मुसीबत बढ़ने जा रही है. ईडी (ED) ने पूछताछ के लिए समन भेज दिया है और अब उन्हें कल सुबह 11 बजे जांच एजेंसी के […]