बड़ी खबर

जम्मू कश्मीर पुलिस का खुलासा- पाकिस्तानी आतंकी ने किया था हमला, दो पुलिसवाले हुए थे शहीद

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत के बाद शनिवार को कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police Kashmir) ने सीआरपीएफ अधिकारियों और जीओसी किलो फोर्स के साथ सुरक्षा पर संयुक्त बैठक की. बाद में जीओसी किलो फोर्स ने बांदीपोरा का दौरा कर आतंकी हमले के दृश्य का निरीक्षण किया.

पुलिस ने हमलावर आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी (Pakistani) के रूप में की है, जो इलाके में अकेला बचा है. कश्मीर के आईजीपी ने सेना, सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेते हुए उनके कार्यों की समीक्षा की और आतंकवादी विरोधी अभियानों को बढ़ाने के निर्देश दिए. वहीं डीजीपी ने आतंकी हमले को लेकर कहा कि आतंकवादी जम्मू कश्मीर पुलिस पर एक हताशा में हमला करते हैं क्योंकि जम्मू कश्मीर पुलिस वो है जो उनके और स्थानीय लोगों के बीच प्रतिरोध के रूप में खड़े होते हैं.

बांदीपोरा हमले में सुराग मिल गया- डीजीपी
डीजीपी ने कहा कि उन्हें बांदीपोरा हमले में सुराग मिल गया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने पुष्टि की कि कुछ बिंदुओं से घुसपैठ हुई है और कुछ संख्या में घुसपैठिए इस तरफ आए हैं, लेकिन संदिग्ध पर हमारी साफ नजर है. शुक्रवार को एक अकेले पाकिस्तानी आतंकवादी ने एसएचओ के ड्राइवर और पीएसओ पर गोलियां चलाईं, लेकिन दूसरे पीएसओ की जवाबी कार्रवाई के कारण हथियार नहीं छीन सका.


हथियार छुपाते हुए साफ तौर से से हमलावर दिखाई दे रहा है. सूत्रों ने कहा कि दो ओजीडब्ल्यू ने उसे इस तरह के हमले में मदद की है. मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद के रूप में की गई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है. उधर राजनीतिक दलों ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा कि मैं आज उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में पुलिस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं, जिसमें ड्यूटी पर रहते हुए जम्मू कश्मीर के पुलिस कर्मी मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद की मौत हो गई. अल्लाह उन्हें जन्नत दें और उनके परिवार को दुख सहने की ताकत दें. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने लिखा कि हम आज बांदीपोरा के गुलशन चौक पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें दो पुलिसकर्मियों ने जान गंवा दी. उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं और सहानुभूति.

Share:

Next Post

देश के 10 राज्यों के 27 जिलों में कोरोना संक्रमण अब भी 5 प्रतिशत से ऊपर, केंद्र ने जारी की चेतावनी

Sat Dec 11 , 2021
नई दिल्ली । देश में जहां कोरोना संक्रमण (corona infection) घट रहा है, वहीं 10 राज्यों के 27 जिलों में पिछले दो सप्ताह में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ऊपर है। यही नहीं तीन राज्यों के 8 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से भी ऊपर है। कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन (New Variants Omicron) […]