बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों ने घेरा लश्‍कर का टॉप कमांडर, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा में आज सुबह आतंकियों (Terrorist) और सुरक्षाबलों (Security Force) के बीच शुरू हुई मुठभेड़ (Encounter) में लश्‍कर का टॉप कमांडर घेर लिया गया है. कश्‍मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच पंपोर में मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में लश्‍कर का टॉप कमांडर उमर मुश्‍ताक घिर गया है. बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने जिन टॉप 10 आतंकियों की लिस्‍ट तैयार की है उसमें उमर मुश्‍ताक भी एक है. उमर श्रीनगर में दो पुलिसकर्मियों की हत्‍या में शामिल रहा है.

जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि लश्‍कर का कमांडर पुलवामा के पंपोर इलाके में छुपा हुआ है. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके को घेर लिया और लश्‍कर कमांडर उमर मुश्‍ताक को सरेंडर करने को कहा.


खुद को घिरा देख आतंकी ने एक घर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. आतंकी की ओर से की गई फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी. इस मुठभेड़ में अभी तक आतंकी के मारे जाने या पकड़े जाने की जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने जिन टॉप 10 आतंकियों की लिस्‍ट तैयार की है उसमें उमर मुश्‍ताक भी एक है. उमर श्रीनगर में दो पुलिसकर्मियों की हत्‍या में शामिल रहा है.

8 मुठभेड़ में 11 आतंकी मारे जा चुके हैं
श्रीनगर के बेमीना इलाके में शुक्रवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने पुलवामा में एक अन्‍य आतंकवादी को मार गिराया था. आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों के नागरिक हमलों पर हमने भी तुरंत आक्रामक अभियान शुरू किया. अभी तक 8 मुठभेड़ हुईं और 11 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. श्रीनगर शहर में पांच आतंकवादी थे, उनमें से दो को शुक्रवार को मार गिराया गया. अब हम बचे हुए तीन आतंकियों को तलाश रहे हैं. पुलवामा और बेमिना की दोनों मुठभेड़ आज समाप्त हो गई है.

Share:

Next Post

PoK में गुप्त बैठक और 200 हत्या का लक्ष्य, पाकिस्‍तान रच रहा साजिश

Sat Oct 16 , 2021
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर(Jammu and kashmir) में कश्मीरी पंडितों(Kashmiri Pandit) और गैर-मुस्लिमों (non-Muslim Family) पर हाल में हुए हमलों के पीछे आईएसआई (ISI) का सुनियोजित षडयंत्र(planned conspiracy) है। माना जा रहा है कि एक बड़ी साजिश कश्मीर (Kashmir) में बड़े पैमाने पर अस्थिरता के लिए रची गई है। इसके तहत ही करीब 200 लोगों को लक्ष्य […]